UGC NET 2021 answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) आंसर की 2021 जारी की गई थी। इसमें कमी मिलने पर आपत्ति दर्ज कराने का भी आवेदकों को मौका दिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने की कल यानि 24 जनवरी 2022 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जो उम्मीदवार आंसर की यानि उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। एनटीए ने आंसर की 21 जनवरी, 2022 को जारी की थी।
UGC NET Result 2021: check answer key
जो उम्मीदवार दिसंबर और जून में हुई यूजीसी नेट 2021 परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। आपत्ति उठाने की खिड़की 24 जनवरी तक खुली रहेगी। यूजीसी नेट में कुल 81 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी और सभी की उत्तर कुंजी अब ऑनलाइन उपलब्ध है। उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगइन कर सकते हैं। साथ ही आपत्ति उठाने के लिए उन्हें एक तय शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
जानें कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
1000 रुपए देना होगा भुगतान शुल्क
एनटीए के मुताबिक उम्मीदवारों को प्रति उत्तर चुनौती देने के लिए 1000 रुपये का भुगतान शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों और उनकी ओर से अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच के लिए एक पैनल जांच करेगा। यदि दावा सही पाया जाता है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा और चुनौती के लिए भुगतान किया गया शुल्क आवेदक को वापस कर दिया जाएगा।