नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया। इस बीच अभिनेता के परिवार की ओर से शीर्ष अदालत में कैविएट भी दायर की गई है, जिसमें रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोई आदेश देने से पहले सुनवाई का अनुरोध किया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में अब बिहार पुलिस भी जुट गई है। पुलिस की एक टीम इसके लिए मुंबई भी पहुंची है। इस मामले में सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इस बीच सुशांत के कई फैंस और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इसे सीबीआई को सौंपने से इनकार किया है।
इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी जारी की गई थी, जिसमें इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का निर्देश देने की अपील की गई थी। लेकिन शीर्ष अदालत ने गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि मुंबई पुलिस को अपनी जांच करने दीजिये।
इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अल्का प्रिया ने दायर की थी। अल्का प्रिया के वकील से कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास कुछ है तो इसके लिए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा सकती है।
सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी रखी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से मामला गहराता जा रहा है। ऐसे में बेहतर है कि महाराष्ट्र या बिहार पुलिस की बजाय इसकी जांच अब सीबीआई ही करे।
यहां गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे। पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।