फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड के 14 साल पूरे, अरशद वारसी- तुषार कपूर ने किया ये पोस्ट

14 Years of Golmaal: Fun Unlimited: साल 2006 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अरशद वारसी और तुषार कपूर ने खास पोस्ट किया।

Golmaal: Fun Unlimited
Golmaal: Fun Unlimited  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड के 14 साल पूरे
  • फिल्म के 14 साल पूरे होने पर अरशद वारसी- तुषार कपूर ने किया पोस्ट
  • साल 2006 में रिलीज हुई थी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म में अभिनय करने वाले अरशद वारसी, तुषार कपूर ने फिल्म को याद किया। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को बहुत पसंद किया गया था।

अरशद वारसी ने किया ये पोस्ट

फिल्म के 14 साल पूरे होने पर अरशद वारसी ने ट्वीट किया और लिखा, 'पागलपन शुरू हुए 14 साल हो गए हैं .. अभी भी जारी है।' वहीं फिल्म में मूक किरदार निभाने वाले तुषार कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ पोस्टर पोस्ट किए और लिखा, 'गोलमाल फन अनलिमिटेड के 14 साल, 14/07/2006। गोलमाल फ्रेंचाइजी को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। गोलमाल फन अनलिमिटेड टीम को भी धन्यवाद। 

14 साल पहले की थी इतनी कमाई

मालूम हो कि 2006 में रिलीज हुई पहली गोलमाल फिल्म की अब तक चार फ्रेंचाइजी फिल्में हैं। मालूम हो कि ये फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर ने अभिनय किया था। 14 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 46.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

बन चुकी ये सीक्वल फिल्में

बता दें कि इसके बाद फिल्म के तीन सीक्वल बन चुके हैं। साल 2008 में फिल्म गोलमाल रिटर्न्स रिलीज हुई थी जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आए थे। इसके बाद साल 2010 में फिल्म गोलमाल 3 रिलीज हुई जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, करीना कपूर खान और रतना पाठक थे। वहीं साल 2017 में रिलीज हुई गोलमान अगेन में अजय देवगन, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, कुणास खेमू और श्रेयस तलपड़े थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर