कोरोना वायरस की वजह से देशभर में घोषित हुए लॉकडाउन में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस का काम रुक गया है। शेड्यूल डेट्स डिले होने के कारण प्रोडक्शन हाउस को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अजय देवगन की फिल्म मैदान की शूटिंग मार्च में होने वाली थी। इसके लिए खास मुंबई में एक अस्थायी फुटबॉट स्टेडियम का सेट लगाया गया था। बताया जा रहा है कि इसका खर्चा 7 करोड़ रुपए था लेकिन इस सेट का यूज ही नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी में टीम ने स्टेडियम बनाने का काम शुरू कर दिया था। कास्ट 21 मार्च से इस सेट पर शूटिंग शुरू करने वाली थी लेकिन 16 मार्च को कोरोना वायरस से बढ़ते प्रकोप के कारण शूट कैंसिल कर दिया गया। इस अस्थायी सेट पर टॉयलेट से लेकर मेकअप रूम, प्रोडक्शन कंट्रोल रूम आदि सब था लेकिन इसका कोई यूज ही नहीं हो सका है। लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन हाउस को फाइनेंशियली बड़ा झटका लगने वाला है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।