कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। विश्व के बड़े-बड़े देश इसकी चपेट में है। भारत में भी इसके अब तक 4000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत की निराश जनता में फिर से उम्मीद की किरण जगाने और कोरोना के अंधकार से बाहर निकालने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स साथ आए हैं। इस मुश्किल घड़ी में मनोबल बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार समेत ये सितारे गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' लेकर आए हैं।
ये अक्षय कुमार के केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी के Jjust Music ने मिलकर बनाया है। इस गाने में अक्षय और जैकी के अलावा आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, राजकुमार राव, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।
इस मोटिवेशनल गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है और उन्होंने ही इसे कंपोज किया है। इस गाने के शानदार बोल कौशल किशोल ने लिखे है। आज यानी सोमवार शाम ही गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' रिलीज हुआ है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें भारत के नक्शे में एक लड़की मुस्कुराते हुए दिख रही है। जो इस गाने की थीम है। वहीं पोस्टर पर लॉकडाउन, कोविड-19 जैसे शब्द भी लिखे हुए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केयर्स फंड शुरू किया है। जिसमें अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स ने दान किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।