Akshay Kumar ने इस वजह से ली थी कनाडा की नागरिकता, कर लिया था देश छोड़ने का फैसला

बॉलीवुड
Updated Dec 06, 2019 | 19:11 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Akshay Kumar on his Citizenship: अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने कनाडा का पासपोर्ट क्यों बनवाया था और क्यों वो देश छोड़ना चाहते थे।

Akshay Kumar
Akshay Kumar 
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार ने हाल ही में बताया कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ली थी
  • खिलाड़ी कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया था
  • अक्षय जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले हैं

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वो अक्सर सामाजिक मुद्दों और देशभक्ति से जुड़ी फिल्में करते हैं लेकिन हमेशा उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जाते हैं।

यह बात तो सब जानते हैं कि अक्षय के पास भारत नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता है और इसे लेकर अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते हैं। हाल ही में अक्षय एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। अक्षय ने कहा, 'मैंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है। मैं भारतीय हूं और मुझे दुख होता है जब भी मुझसे यह साबित करने के लिए कहा जाता है। मेरी पत्नी और मेरे बच्चे भी भारतीय हैं। मैं यहां टैक्स भरता हूं और मेरी जिंदगी यहां (भारत में) है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इस वजह से ली थी कनाडाई नागरिकता

अक्षय ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने कनाडा की नागरिकता ली थी। एक्टर ने कहा, 'एक समय था जब लगातार मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं थीं और मैं सोच रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए। तभी कनाडा में रहने वाले मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझे कहा कि यहां आ जा, हम दोनों साथ में करेंगे।'

अक्षय ने कहा, 'इसके बाद मैंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाने का काम शुरू कर दिया क्योंकि मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है और अब मुझे यहां और काम नहीं मिलेगा। लेकिन मेरी 15वीं फिल्म सफल रही और मैंने कभी मुड़कर नहीं देखा। मैंने कभी पासपोर्ट बदलने के बारे में नहीं सोचा।'

बता दें कि अक्षय की फिल्म गुड न्यूज जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें वो एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे। अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर