पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत में हालात लगातार बद से बदतर हो जा रहे हैं। देश में तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं। इस दौरान आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आए। अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, वरुण धवन समेत तमाम एक्टर्स ने लोगों की लिए हाथ बढ़ाया।
इन दिनों जहां बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बढ़ चढ़कर लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं वहीं इस बीच बिग बी ने भी हेल्प के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अमिताभ बच्चन हजारों परिवारों व प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाने व अस्पताल व पुलिस स्टेशन को पीपीई किट्स देने के लिए मदद की है।
अमिताभ बच्चन की तरफ से एबी कॉर्प लिमिटेड के एमडी राजेश यादव जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। 28 मार्च से अब तक मुंबई के अलग अलग इलाकों हाजी अली दरगाह, धारावी, जूहू और बाकी दूसरी जगहों पर बने (पके) हुए खाने के रोजाना 4500 पैकेट बांट रहे हैं। इसके अलावा 10 हजार परिवारों को राशन बांटा जा चुका है। इस पैकेट में इतना सूखा अनाज है जिसमें एक परिवार का महीनेभर का काम आसानी से चल सकता है।
अमिताभ बच्चन और उनकी टीम ना केवल खाने का बल्कि अन्य चीजों का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। मुंबई छोड़ अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को 9 मई से अब तक रोज 2000 खाने (ड्राई फूड) के पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और 1200 स्लिपर्स (चप्पलें) बांटी जा रही हैं।
एबी कॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के हाजी अली से कल यानी 28 मई को 10 बसें उत्तर प्रदेश भेजी जाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले एक्टर सोनू सूद मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।