महिला ने लिखा- 'आपके लिए अब इज्जत नहीं बची', अमिताभ बच्चन ने शानदार पोस्ट लिखकर दिया जवाब

Amitabh Bachchan Reply For Female Fan: अमिताभ बच्चन की एक महिला फैन ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- आप मानव जीवन की कोई परवाह नहीं करते हैं और केवल पैसा कमाना चाहते हैं...

Amitabh Bachchan Reply on A Lady comment in gentle way After reading shocking response
अमिताभ बच्चन   |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर अपने घर अस्पताल से वापस आ चुके हैं।
  • अमिताभ बच्चन ने चिकित्सा कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया था।
  • अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट से उनकी एक फैन काफी नाराज हो गईं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर ने पूरा देश को सदमे में डाल दिया था। अभिनेता को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन का नकारात्मक परीक्षण आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर आकर अमिताभ बच्चन ने चिकित्सा कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया है। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति आभार और सम्मान के बारे में किए गए अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट से हर कोई खुश नहीं था। एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि उसके पिता का उसी अस्पताल में 'गलत परीक्षण' कर दिया गया।

अमिताभ बच्चन के पोस्ट में जाहन्वी मखीजा नाम की यूजर ने लिखा, 'मेरे पिता का नानावती अस्पताल में गलत टेस्ट कर दिया गया। श्री अमिताभ आप जिस तरह से उस अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं इससे मैं वास्तव में दुखी हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे आप मानव जीवन की कोई परवाह नहीं करते हैं और केवल पैसा कमाना चाहते हैं... क्षमा करें लेकिन आपके लिए अब पूरी तरह से सम्मान खो चुकी हूं।'

अब अमिताभ बच्चन ने महिला के कमेंट का जवाब दिया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'जान्हवी जी.. मुझे आपके प्रिय और सम्मानित पिता के बारे में ये सब जानने के बाद वास्तव में दुख हो रहा है। उनको समस्याओं से गुजरना पड़ा। मैं बहुत छोटी उम्र से ही अस्पतालों में रहा हूं और चिकित्सा नियम बहुत गंभीर होती हैं। चिकित्सा पेशे में एक निश्चित आचार संहिता होती है। मैंने देखा है कि डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ सभी हाथ रोगी की अत्यधिक देखभाल में लगे रहते हैं।'

मैं डॉक्टरों के लिए सम्मान नहीं खोऊंगा: अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने आगे लिखा, 'नहीं .. मैं अस्पताल के लिए विज्ञापन नहीं कर रहा हूं। मैं तो उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। जो केयर और ट्रीटमेंट नानावती से मिला उसके लिए यह था। मैं यह हर अस्पताल के लिए करता, जो मुझे भर्ती कर सम्मान के साथ मेरा उपचार करते। आप मेरे लिए सम्मान खो सकते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि जान्हवी जी, मैं अपने देश के चिकित्सा पेशे और डॉक्टरों के लिए सम्मान नहीं खोऊंगा। एक और आखिरी बात मेरा आदर और सम्मान आपके द्वारा जज नहीं किया जाएगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर