मुंबई. शोले के गब्बर यानी अमजद खान का आज 81वां बर्थडे है। अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था। अमजद खान के पिता जयंत (जकारिया खान) भी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया करते थे।
अमजद खान के करियर के लिए शोले मील का पत्थर साबित हुई थी। गब्बर की गिनती बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन में होती है। हालांकि, अमजद खान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। सबसे पहले अभिनेता डैनी को गब्बर का रोल ऑफर हुआ था। शोले के अलावा उन्होंने 'परवरिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'हीरालाल-पन्नालाल', 'सीता और गीता' जैसी फिल्मों में काम किया था।
धोबी के स्टाइल को किया कॉपी
शोले फिल्म में गब्बर सिंह का स्टाइल गांव में एक धोबी से सीखा था। अमजद खान धोबी के स्टाइल और उसकी गौर से सुना करते थे। जब उन्हें फिल्म शोल में गब्बर सिंह का रोल करने की बड़ी चुनौती मिली तो उन्हें एक आइडिया सूझा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में विलेन की स्टाइल को कॉपी नहीं की। धोबी वाले ठेठ अंदाज को ही अपने किरदार में उतारा। '
शेहला खान से की लव मैरिज
अमजद खान ने शेहला खान से साल 1972 में शादी की थी। शहला महज 14 साल की थीं, जब अमजद उन्हें दिल दे बैठे थे। एक इंटरव्यू में शेहला ने बताया कि अमजद उनके घर के पास ही रहते थे।
शेहला ने कहा, 'जब मैं स्कूल में पढ़ती थीं तो अमजद ने मुझसे मेरी उम्र पूछी थी। मैंने कहा, 14 साल। इस पर उन्होंने कहा- जल्द ही बड़ी हो जाओ मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।