Asha Bhosle son Anand hospitalised. सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) के बेटे आनंद को दुबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है। आनंद अचानक जमीन पर गिर गए और उन्हें हल्की चोटें आई है। हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं और आईसीयू से निकालकर कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। आशा भोसले अभी अपने बेटे के पास ही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना कुछ दिन पहले ही हुई है। आशा भोसले के बेटे आनंद अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। अब उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल, जांच चल रही है। मंगेशकर और भोसले परिवार इस घटना के बाद बुरी तरह से डर गए हैं। घर का हर सदस्य दुबई रोजाना कॉल कर आनंद की हेल्थ से जुड़ी अपडेट जान रहा है। आशा भोसले भी दुबई में रहकर अपने बेटे की देखभाल कर रही हैं।
Also Read: Priyanka Chopra से Asha Bhosle तक, आलीशान रेस्टोरेंट और पब के भी मालिक हैं ये सेलेब्स
घर जाने की नहीं मिली इजाजत
सूत्रों के मुताबिक अभी ये साफ नहीं हुआ है कि आनंद को घर जाने की इजाजत कब मिलेगी। आनंद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी एक बेटी जनाई भोसले हैं, जो अपनी दादी की तरह ही एक सिंगर हैं। वह एक पॉपुलर कथक डांसर भी हैं। जनाई ने महज 14 साल की उम्र में भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड सिक्स पैक बैंड के लिए गाना भी गाया है। इसके अलावा आशा भोसले के एक पोते चिंटू भोसले भी हैं। दादी की तरह चिंटू भी सिंगर और म्यूजिक में बेहद एक्टिव हैं।
उथल-पुथल से भरी पर्सनल लाइफ
आशा भोसले की पर्सनल लाइफ उथल-पुथले से भरी रही थी। आशा भोसले के आनंद के अलावा दो और बच्चे थे। बेटे हेमंत का साल 2015 में निधन हो गया। वहीं, बेटी वर्षा ने साल 2012 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
आशा भोसले ने साल 1949 में महज 16 साल की उम्र में गणपत राव भोसले से शादी की थी। ये शादी महज 11 साल ही चली थी। साल 1960 में दोनों का तलाक हो गया। साल 1980 में आशा भोसले ने म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन से दूसरी शादी की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।