सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' फिल्म को शुक्रवार को यानी 17 जुलाई को पांच साल पूरे हो गए। फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, फिल्म में सलमान और 'मुन्नी' की स्क्रीन पर बॉन्डिंग को काफी सराहा गया। मुन्नी ने अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था। 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में 'बजरंगी भाईजान' में काम करने और रिलीज के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की है। उन्होंने साथ ही अपनी फेवरेट फिल्म के बारे में भी बताया।
अभी 7वीं क्लास में पढ़ रही हर्षाली ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'बजरंगी भाईजान' के पांच साल साल पूरे होने पर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह वह हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'फिल्म रिलीज होने के बाद मेरे जीवन में बहुत सारे बदलाव आए हैं। मैं जहां भी जाती हूं लोग तस्वीरें और ऑटोग्राफ मांगते हैं। मैंने हमेशा से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा है। इसलिए मुझे लोगों की अटेंशन पसंद आती है।'
सलमान खान के साथ काम करने पर हर्षाली ने कहा, 'मेरा सलमान अंकल के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वह मेरे साथ खेलते थे। हम एटीवी राइड्स के लिए भी जाते थे। उन्होंने सेट पर मेरे साथ टेबल टेनिस भी खेला। वह मुझे सहज महसूस कराते थे। हमने सेट पर बहुत मस्ती की।' यह पूछे जाने पर कि क्या वह सुपरस्टार के संपर्क में हैं? हर्षाली ने कहा, 'हां, मैं सलमान अंकल के संपर्क में हूं लेकिन नियमित रूप से नहीं। वह अपने काम में बहुत व्यस्त हैं।'
हर्षाली ने आगे बताया कि उनकी 'सलमान खान' की फेवरेट फिल्म 'किक' है। उन्होंने 'किक' देखने के बाद एक दिन सलमान के साथ शूटिंग करने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान अंकल की बहुत सारी फिल्में देखी हैं। लेकिन इन सबमें मुझे उनकी 'किक' फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। 'किक ’देखकर लगा था कि मुझे अनके साथ शूट करना है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।