मुंबई. कंगन रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग अब उनके ऑफिस तक आ गई है। कंगना रनौत के मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्मस में BMC ने छापा मारा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर बीएमसी की कार्रवाई का वीडियो शेयर किया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर कर लिखा- ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है। मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो।
कंगना आगे लिखती हैं- 'मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं। उन्होंने जबरदस्ती मेरे ऑफिस पर कब्जा कर लिया। वह मेरे ऑफिस की नाप ले रहे हैं और मेरे पड़ोसियों को परेशान रहे हैं।'
कल तोड़ रहे हैं प्रॉपर्टी
कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'बीएमसी के अधिकारी ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं- 'वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा।' मुझे बताया गया है कि कल वह मेरी प्रॉपर्टी को तोड़ रहे हैं।'
आपको बता दें कि कंगना रनौत को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। दरअसल कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी। कंगना ने गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है।
जारी किया था वीडियो
कंगना ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में कंगना ने कहा- 'संजय राउत जी आपने मुझे हरामखोर लड़की कहा है। आप एक सरकारी मुलाजिम हैं, एक मंत्री है। आपको पता है कि इस देश में हर दिन नहीं, हर घंटे लड़कियों के मानवाधिकार का हनन हो रहा है।'
कंगना चुनौती देते हुए कहती हैं- ' मैं 9 सितंबर को आ रही हूं, आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की जो मिट्टी है, इसकी गरिमा और अस्मिता के लिए कितने लोगों ने जान दे दी है। हम भी देंगे। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिंद, जय महाराष्ट्रा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।