मुंबई: निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी, फिल्म जगत की दिग्गज अदाकारा रहीं श्रीदेवी को याद किया। उनकी आखिरी फिल्म आज ही के दिन मॉम 3 साल पहले 7 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। इसमें उनके साथ अक्षय खन्ना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सजल एली और अदनान सिद्दीकी ने रवि उदियावर के निर्देशन में काम किया था और संगीत का निर्देशन एआर रहमान ने किया था।
उन्होंने लिखा, 'समय कितनी तेजी से निकल जाता है.... MOM की रिलीज को 3 साल पूरे हो चुके हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता @SrideviBKapoor और सभी कलाकारों और टीमों को शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए हमेशा याद किया जाएगा #AkshayKhanna @Nawazuddin_S @Iamsajalali @adnanador @raviudyawar @arrahman।'
मॉम में, श्रीदेवी ने एक शिक्षक की भूमिका निभाई थी जो उन लोगों को मारती है, जिन्होंने उसकी सौतेली बेटी के साथ क्रूर रेप किया और उसे मृत अवस्था में छोड़ दिया। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए मरणोपरांत 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनकी अंतिम फिल्म थी, हालांकि उन्हें आखिरी बार आंनद एल. रॉय की फिल्म जीरो में एक विशेष भूमिका में देखा गया था।
मॉम के लिए परिवार ने स्वीकार किया था राष्ट्रीय पुरस्कार:
बोनी ने बेटियों जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ मिलकर श्रीदेवी का राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार किया। इस मौके पर उन्होंने एएनआई से कहा था, 'मैं बेहद खुश और गौरवान्वित हूं। इंडस्ट्री में 50 साल तक काम करने के बाद उसे ये सम्मान मिला है। अगर वो होती तो इस पुरस्कार को जीवन भर संजोया होता। यह सर्वोच्च सम्मान है। हम उसे मिस करते हैं और आज हम उसे और भी ज्यादा मिस करते हैं। काश वह पुरस्कार स्वीकार कर रही होती और मैं और मेरे बच्चे नीचे बैठकर उसके लिए ताली बजा रहे होते।'
दुबई में हो गई थी मौत:
बता दें कि श्रीदेवी की 28 फरवरी, 2018 को दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल में उनके कमरे के बाथटब में मृत पाया गया था। शव परीक्षण रिपोर्ट में 'दुर्घटनावश डूबने' को मौत का कारण बताया गया था।
बीते साल श्रीदेवी की जयंती पर बोनी ने ट्वीट किया था, 'जन्मदिन मुबारक हो जान, जिंदगी के हर पल याद आ रहे हैं, हमें रास्ता दिखाती रहो, तुम अनंत काल तक हमारे साथ बनी रहोगी। #Sridevi।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।