आज जाने माने सिंगर दलेर मेहंदी का जन्मदिन है और वो 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने साल 1995 में गाने बोलो ता रा रा से डेब्यू किया था जो बहुत फेमस हुआ और गाने की 20 मिलियन यानी 2 करोड़ कॉपियां बिकीं।
पहले गाने के हिट होने के बाद अगले साल उनका दूसरा गाना दर्दी रब रब रिलीज हुआ जिसने उनके डेब्यू गाने की सेल को भी पीछे छोड़ दिया। इसके बाद दलेर मेहंदी के कई गाने रिलीज हुए जिन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इसमें ना ना ना रे और तुनक तुनक तुन जैसे गाने शामिल हैं।
चार बच्चों के पिता हैं दलेर मेहंदी
दलेर मेहंदी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके दो भाई हैं सिंगर मीका सिंह और शमशेर सिंह। दलेर मेहंदी ने तरनप्रीत कौर से शादी की है और दोनों के चार बच्चे हैं गुरदीप मेहंदी, अजीत कौर मेहंदी, प्रभजोत कौर मेहंदी और रबाब कौर मेहंदी। उनकी बेटी अजीत की शादी सिंगर हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस से हुई है।
इस वजह से नहीं हुई मीका की शादी
दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह की अब तक शादी नहीं हुई है और वो 43 साल के हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी शादी ना होने की वजह का खुलासा करते हुए दलेर मेहंदी को जिम्मेदार बताया था। कुछ साल पहले एक रिएलिटी शो में दोनों भाई पहुंचे थे जहां मीका ना साल 1995 का किस्सा बताया था कि वो एक लड़की के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे। उस समय मोबाइल फोन नहीं होते थे इसलिए उन्होंने उस लड़की को बड़े भाई का लैंडलाइन नंबर दे दिया। मीका ने कहा, 'एक दिन जब उसका (लड़की का) फोन आया तो भगवान जाने दलेर पाजी ने उसे क्या कहा और उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया जिससे मेरा दिल टूट गया। मेरे शादी ना करने का एकमात्र कारण दलेर पाजी हैं।'
मालूम हो कि दलेर मेहंदी ने कई बेहतरीन बॉलीवुड गाने गाए हैं। इसके साथ ही वो राजनीति में कदम रख चुके हैं। 29 अप्रैल 2019 को वो बीजेपी से जुड़े थे। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन यानी 18 लाख फॉलोअर्स हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।