बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंडस्ट्री के पावर कपल हैं। कई साल डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई थी। दीपिका और रणवीर की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद है। लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ में क्वालिटी वक्त बिता रहे हैं। दीपिका और रणवीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। क्वारेंटाइन में दीपिका कुछ न कुछ करती हुई नजर आ रही हैं और अपने इस वक्त का सदुपयोग कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर आपने उनके वर्कआउट, स्किन केयर और कुकिंग वीडियो व फोटोज देखे ही होंगे। हाल ही में इसी काम के बीच दीपिका को चोट लग गई थी। उन्होंने अनुपमा चोपड़ा के साथ इंटरव्यू में इसके बारे में बताया और उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी इस एक्टिवनेस पर रणवीर का क्या रिएक्शन रहता है।
दीपिका ने बताया कि मेरी मां और रणवीर हमेशा कहते हैं कि क्या तुम एक जगह बैठ सकती हो? क्या तुम बिना कुछ किए रह सकती हो? मैं हमेशा कुछ न कुछ करने के लिए तैयार रहती हूं, मेरा दिमाग हमेशा कुछ सोचता रहता है। रणवीर इसे 'फट फट' कहते हैं और फिर फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप में शिकायत करते हैं। उन्होंने बताया कि वह कुछ साफ कर रही थी तो उनकी पीठ में दर्द आ गया था और रणवीर ने उन्हें एक जगह बैठने के लिए कहा। लेकिन जब वो दीपिका को चैक करने आए तो वे फिर कुछ साफ कर रही थीं।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट दीपक या मोमबत्ती जलाने की अपील की थी। दीपिका और रणवीर ने भी इस अपील पर मोमबत्ती जलाई। हाल ही में दोनों ने पीएम-केयर्स फंड में दान भी किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।