लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया था। इसी वजह से वो पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। लता का ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया था। हालांकि अब लता पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पूरी तरह से ठीक हो जाने की जानकारी दी और अब वो अपने घर वापस आ गई हैं।
लता मंगेशकर ने ट्वीट अपने फैन्स और वेल विशर्स को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को भी बेहतर इलाज के लिए थैंक्यू कहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार ने भी लता मंगेशकर के घर लौटने पर खुशी जाहिर की है और उन्हें छोटी बहन कहकर संबोधित किया है।
96 साल के दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर और पत्नी सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत खुशी हुई ये अच्छी खबर सुनकर कि मेरी छोटी बहन लता अब पहले से बेहतर फील कर रही है और घर आ चुकी है। आप प्लीज अपनी अच्छी तरह केयर करें।'
बता दें, पिछले महीने रिपोर्ट सामने आईं थीं कि लता मंगेशकर को छाती में जलन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी थी इसी के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।