COVID-19 की दूसरी लहर अभी भी कहर ढा रही है। जबकि मामलों की संख्या थोड़ी कम होने लगी है। अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। आयुष्मान खुराना की बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल की अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का निधन हो गया है। रिंकू सिंह निकुंभ का COVID-19 कॉम्प्लिकेशन के कारण निधन हो गया है।
अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ को आखिरी बार वेब शो हैलो चार्ली में देखा गया था। व्हिसलिंग वुड्स से पोस्ट ग्रेजुएट करने वालीं रिंकू सिंह निकुंभ को टीवी शो चिड़ियाघर और बालवीर में भी देखा गया था।
ICU में तोड़ा दम
रिंकू सिंह निकुंभ की कजिन बहन, चंदा सिंह निकुंभ ने बताया कि 25 मई को उनको कोविड पॉजिटिव पाया गया था। वो होम आइसोलेशन में ही थीं। चूंकि उनका बुखार कम नहीं हो रहा था, इसलिए हमने कुछ दिनों के बाद अस्पताल ले जाने का फैसला किया। अस्पताल में, डॉक्टरों ने महसूस नहीं किया कि उसे आईसीयू बेड की आवश्यकता है और वह शुरू में एक सामान्य COVID वार्ड में थी। अगले दिन उनको आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वह अपने निधन के दिन तक आईसीयू में भी ठीक हो रही थी। लेकिन वो आशा खो रही थी और उसे लगा कि वो जीवित नहीं रह सकती। वह अस्थमा की भी मरीज थीं।
बहन को याद करते हुए चंदा ने बताया, 'वह हमेशा ही एनर्जी से भरी रहती थीं और खुशियां बांटती थीं। अस्पताल में भी जब वह संघर्ष कर रही थीं, वह अन्य मरीजों की मदद कर रही थीं। यह बहुत बड़ी बात है।' बता दें, रिंकू ने 7 मई को कोवैक्सिन की पहली खुराक ली थी और जल्द ही वो दूसरी खुराक लेने वाली थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।