मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म जगत के 'शहंशाह' का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। बडे़ पर्दे पर उनका अभिनय कौशल हो या सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट्स, बिग बी ने हर जगह लोगों को अपना दीवाना बनाया और सुनिश्चित किया कि उनके दर्शकों का मनोरंजन होता रहे। एक लंबा सफर तय करते हुए सुपरस्टार रविवार को 78 साल के हो गए हैं।
अभिनेता माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट, ट्विटर पर काफी सक्रिय है। वह दिलचस्प किस्सों और पुरानी यादों को भी अक्सर साझा करते रहते हैं! अमिताभ बच्चन ने डॉन, पीकू, पिंक, वज़ीर, सरकार जैसी कई हिट और लोकप्रिय फिल्में दी हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अद्वितीय है।
कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खास मौके पर अभिनेता को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। आयुष्मान खुराना ने गुलाबो सीताबो में उनके सह-कलाकार जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी फिल्म की एक तस्वीर शेयर की और हिंदी में एक सुंदर नोट लिखा।
नोट में लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक, अमिताभ जी। मेरा बचपन से ही एक दिन आपके साथ काम करने का सपना था, और वह सपना सच हो गया। इस उद्योग में आपका योगदान अमूल्य है। हम सभी आपके आभारी रहेंगे।'
अजय देवगन ने दिग्गज अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'प्रिय अमितजी को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। सर को आगामी वर्ष के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं।'
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बच्चन साहब ... ढेर सारा प्यार बच्चन सर।'
कई प्रभास, महेशबाबू सहित कई साउथ फिल्म जगत के सेलेब्स ने भी अभिनेता को शुभकामनाएं दीं।
दक्षिण भारतीय स्टार महेश बाबू ने ट्विटर पर भी एक तस्वीर साझा की और बिग बी को बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने खुद ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते दी और सभी दोस्तों और प्रशंसकों को एक धन्यवाद दिया। बिग बी ने लिखा, 'टी 3687 - .. आपकी उदारता और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। संभवतः मेरी इससे ज्यादा अब किसी चीज को पाने की इच्छा नहीं है...।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।