मुंबई. कॉमेडियन सुरलीन कौर पर धार्मिक संस्था इस्कॉन ने शिकायत की है। सुरलीन का एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह अपनी एक स्टैंडअप परफॉर्मेंस में इस्कॉन पर भद्दा कमेंट किया था। अब इस्कॉन अमेरिका ने भी इस शिकायत को सपोर्ट किया है।
इस्कॉन अमेरिका ने एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा है कि- 'हम इस्कॉन के लोग और सनातन धर्म को मानने वाले लाखों लोग सुरलीन कौर की बात से काफ आहत हुए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।'
इस्कॉन अमेरिका ने लिखा- 'शेमारू जो एक बड़ी कंपनी है उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है। सुरलीन ने जो कहा है वह बेहद ही निंदनीय है। उनकी बातें एक बड़े समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करती हैं। अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का मतलब ये नहीं कि आप किसी की धार्मिक भावना भड़काएं।'
ये कहा था सुरलीन कौर ने
सुरलीन कौर अपनी परफॉर्मेंस में कह रही हैं- 'धन्य है हमारे ऋषि-मुनि जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छुपा लिए हैं। कामसूत्र।' इसके अलावा वह कह रही हैं- हम सब इस्कॉन वाले हैं। इसके बाद वह गाली का इस्तेमाल करते हुए पोर्न से तुलना कर रही हैं।'
इस्कॉन के प्रवक्ता राधा राम दास ने अपनी शिकायत में कहा था कि- 'यह सनातन धर्म और हमारे ऋषि मुनियों को बदनाम करने की ही एक साजिश है। ऐसा करके वह युवाओं को आसानी से गुमराह करना चाहती हैं। '
शेमारू ने मांगी थी माफी
सुरलीन के इस स्टैंड अप परफॉर्मेंस का आयोजन शेमारू एंटरटेनमेंट ने किया था। विवाद बढ़ता हुआ देखकर उन्होंने इस्कॉन से बिना किसी शर्त माफी मांगी है। हालांकि, इस्कॉन ने माफी स्वीकार नहीं की थी। शेमारू ने कहा है कि- 'वह इस्कॉन के अच्छे और आध्यात्मिक कामों की सरहाना करते हैं।'
शेमारू ने लिखा- 'इस्कॉन ने COVID 19 लॉकडाउन में पांच करोड़ लोगों को खाना उपलब्ध कराया है। ये काफी सराहनीय है। शेमारू ने ये भी आश्वासन दिया है कि वह आगे से कभी भी बलराज स्याल और सुरलीन से कोई भी संबंध नहीं रखेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।