मुंबई. टाइगर जिंदा के मेकर अली अब्बास जफर ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’के रीमेक की घोषणा कर दी है। इसके बाद से ही इस पर बहस जारी है। अब इस बहस में जावेद अख्तर भी कूद गए हैं। जावेद अख्तर ने मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर पर निशाना साधा है।
जावेद अख्तर ने कहा कि डायरेक्टर शेखर कपूर उनके योगदान को नकार कर फिल्म का पूरा श्रेय खुद नहीं ले सकते हैं। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- 'शेखर साहब कहानी, सीन, स्थिति, किरदार, संवाद, गीत के बोल और यहां तक की फिल्म का शीर्षक तक आपका नहीं था।'
जावेद अख्तर ने कहा- 'यह सब मैंने आपको दिया था। हां आपने उसका बहुत अच्छे से निर्देशन किया था लेकिन आप यह दावा कैसे कर सकते हैं कि फिल्म मुझसे ज्यादा आपकी है। यह आपका आइडिया नहीं था। यह आपका सपना नहीं था।'
शेखर कपूर ने जाहिर की थी नाराजगी
मिस्टर इंडिया के ट्रिलॉजी की आलोचना करते हुए शेखर कपूर ने गुरुवार को कहा था- फिल्म के डायरेक्टर के रचनात्मक अधिकारों को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है।कपूर ने ट्विटर पर लिखा- 'मिस्टर इंडिया के रीमेक पर बहस का यह कारण नहीं है कि किसी ने मुझसे अनुमति नहीं ली या मुझे बताने की भी जहमत नहीं उठाई।'
अपने ट्वीट में शेखर कपूर ने आगे लिखा- 'सवाल यह है कि अगर आप किसी निर्देशक की अत्यंत सफल फीचर फिल्म पर आधारित रीमेक बना रहे हैं तो क्या निर्देशक का अपनी रचना पर कोई रचनात्मक अधिकार नहीं है?'
सोनम कपूर ने जाहिर की थी नाराजगी
मिस्टर इंडिया की रीमेक के घोषणा पर सोनम कपूर ने भी नाराजगी जाहिर की थी। सोनम ने कहा-'1987 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक बनाने के लिए उनके पिता अनिल कपूर और मूल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर से सलाह नहीं ली गई।'
मिस्टर इंडिया की भूमिका में अनिल कपूर थे। फिल्म में श्रीदेवी पत्रकार की भूमिका में थीं और अमरीश पुरी ने मोगैम्बो का चर्चित रोल निभाया था। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। वहीं, इसका स्क्रीनप्ले सलीम-जावेद ने लिखा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।