वाजिद खान की पत्नी कमलरुख के सपोर्ट में आई कंगना रनौत, पीएम मोदी को लिखा- 'पारसी लगातार घट रहे हैं'

Kangana Ranaut on Kamalrukh: वाजिद खान की वाइफ कमलरुख ने अपने ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब कंगना रनौत ने पीएम मोदी से मांग की है कि पारसी समुदाय को बचाया जाए।

Kangana Ranaut, Kamalrukh
Kangana Ranaut, Kamalrukh 
मुख्य बातें
  • वाजिद खान की वाइफ कमलरुख ने ससुरालवालों पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
  • कंगना रनौत ने पीएम मोदी से कमल को सुरक्षा देने की अपील की है।
  • कंगना रनौत ने लिखा कि पारसी देश के वास्तविक अल्पसंख्यक हैं।

मुंबई. दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की वाइफ कमलरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था। कमलरुख ने कहा कि वाजिद के परिवार उन पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बना रहा है। अब कंगना रनौत ने पीएम मोदी से कमल को सुरक्षा देने की अपील की है।

कंगना रनौत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'पारसी देश के वास्तविक अल्पसंख्यक हैं। वे देश में बतौर आक्रांता नहीं आए। वह शरणार्थी बनकर आए और उन्होंने भारत माता से प्यार मांगा।' 

कंगना रनौत आगे लिखती हैं, 'उनकी छोटी सी जनसंख्या ने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। मेरी एक पारसी दोस्त जो विधवा है, उसे ससुराल के लोग धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं।'  

पीएम मोदी से पूछा सवाल 
कंगना रनौत ने पीएमओ को टैग कर लिखा, 'मैं पीएमओ से पूछना चाहती हूं कि वह अल्पसंख्यक जो सहानुभूति के लिए ड्रामा नहीं करते, गला नहीं काटता, दंगा और धर्म परिवर्तन नहीं करते, उन्हें हम कैसे बचाने वाले हैं।' 

बकौल कंगना, 'पारसी लगातार घट रहे हैं। ये भारत का बतौर मां चरित्र दिखाता है। एक बच्चा जो ध्यान खींचने के लिए ड्रामा करता है उसे फायदा मिलता है। दूसरी तरफ जो काबिल है, संवेदनशील है उसे ड्रामा करने वाला ध्यान रखना पड़ता है। हमें आत्मचिंतन की जरूरत है।' 

पोस्ट में लिखी थी ये बात 
कमलरुख ने सोशल मीडिया पर अंतर जातीय विवाह पर एक पोस्ट लिखा है। कमल लिखती हैं, 'हमने शादी भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की थी। एक पढ़ी-लिखी स्वतंत्र महिला, जिसका एक मत है वह उनके दिवंगत परिवार को स्वीकार नहीं थीं।' 

कमल ने अपने पोस्ट में बताया कि, 'उन्होंने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया, इस कारण उनके और वाजिद के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थी। इस कारण वाजिद उनसे और अपने बच्चों से दूर चले गए।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर