मुंबई. अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही पूरी दुनिया में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के सपोर्ट में Black Lives Matter हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसका बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सपोर्ट किया है। अब कंगना रनौत ने इन सेलेब्स पर निशाना साधा है।
बीबीसी से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा- 'इंडियन सेलिब्रिटी हर तरह की फेयरनेस क्रीम का एंडोर्स करते हैं। आज वह बेशर्मी के साथ अश्वेत लोगों के साथ खड़े हैं। वह ऐसा कैसे कर सकते हैं? हमारी इंडस्ट्री डार्क कलर वाले एक्टर को कास्ट नहीं करते हैं।'
कंगना कहती हैं- 'इंडस्ट्री में आने के लिए आपकी स्किन गोरी होनी चाहिए। कोई उनसे इन फेयरनेस क्रीम वाली कंपनियों के साथ होने वाली लाखों-करोड़ों डॉलर की इन डील्स के बारे में क्यों नहीं पूछ रहा है।'
कंगना बोलीं- रंगोली चंदेल हैं सांवली
कंगना रनौत ने कहा कि- 'मैंने कभी भी फेयनेस क्रीम को एंडोर्स नहीं किया है। मेरी बहन रंगोली चंदेल सांवली हैं, लेकिन वह बहुत सुंदर हैं। अगर मैं ऐसे प्रोडक्ट को बढ़ावा दूंगी तो मैं एक तरह से उसकी बेइज्जती कर रही हूं।'
बकौल कंगना रनौत- 'अगर मैं अपनी बहन के साथ ऐसा नहीं कर सकती हूं तो देश के साथ ऐसा नहीं कर सकती। रंगभेद हमारे अंदर तक बसा हुआ है। आप जब ऐसे चीजों का प्रसार करते हैं तो मानवता के सबसे नीचे स्तर पर जाते हैं।'
इन एक्ट्रेस ने किया सपोर्ट
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेस सपोर्ट कर चुकीं हैं। तमन्ना भाटिया ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें खरी-खोटी सुनाई गई थी। तमन्ना ने खुद की एक तस्वीर साझा की,जिसमें उनके चेहरे पर काले रंग से हथेली की छाप नजर आ रही है।
कंगना रनौत के अलावा अभय देओल भी बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध चुके हैं। अभय ने लिखा- 'कई ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम से जुड़ना नहीं चाहते हैं तो अब हम एचजी ग्लो, वाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे। बीते समय में कंपनी ने पुरुषों पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है तभी अब फेयर एंड हैंडसम बनाना चाहते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।