मुंबई. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक बिल्डिंग ढह गई है। इस हादसे में अभी तक 41 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस घटना के जरिए बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने Times Now की खबर को रीट्वीट किया। कंगना ने लिखा- 'उद्धव ठाकरे, संजय राउत, बीएमसी जब मेरा घर गैर कानूनी तरीके से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते।'
कंगना रनौत अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं- 'इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान में नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का।' ऑफिस टूटने के बाद से ही कंगना बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं।
ऑफिस की फोटो की थी पोस्ट
कंगना रनौत ने इससे पहले अपने टूटे हुए ऑफिस की फोटो पोस्ट की थी। कंगना ने लिखा- 'मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है। एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है।'
कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।'
दीपिका पादुकोण पर भी साधा था निशाना
ड्रग्स चैट में दीपिका पादुकोण का नाम आने पर भी कंगना रनौत ने निशाना साधा था। कंगना ने कहा- मेरे साथ दोहराएं, डिप्रेशन ड्रग्स लेने का नतीजा है। तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड्स जो कथित तौर पर क्लासी हैं और अच्छी परवरिश हैं वह अपने मैनेजर से कहते हैं- 'माल है क्या?'
कंगना ने ये भी लिखा- 'पहली बार बुलीवुड माफिया सोच रहे होंगे कि काश सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई होती। कंगना को परेशान नहीं किया जाता। पहली बार वह सोच रहे होंगे कि वह वापस समय में जाकर इन्हें वापस लाया जाए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।