एसिड अटैक के बाद रंगोली चंदेल की हुई थी 53 सर्जरी, Kangana Ranaut बोलीं- 'योग से वापस लौटी एक आंख की रोशनी'

Kangana Ranaut on International Yoga Day: कंगना रनौत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बताया कि किस तरह एसिड अटैक के बाद योग बहन रंगोली का सहारा बना। जानिए क्या लिखा कंगना ने...

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut, Rangoli Chandel 
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बहन रंगोली से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है।
  • कंगना ने बताया एसिड अटैक के बाद योग ने रंगोली की काफी मदद की।
  • कंगना के मुताबिक योग के कारण रंगोली की एक आंख की रोशनी वापस आई।

मुंबई. दुनिया भर में आज (21 जून) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इस मौके पर कंगना रनौत ने बताया कि एसिड अटैक के बाद उनकी बहन रंगोली चंदेल योग के कारण ही उबरी थीं।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसके साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा, 'रंगोली जब 21 साल की थी, तब एक सरफिरे ने उस पर एसिड फेंक दिया था। इससे उसका आधा चेहरा जल गया। इसके अलावा एक आंख की रोशनी चली गई। एक कान झुलस गया और एक ब्रेस्ट गंभीर रूप से डैमेज हो गया। वह थर्ड डिग्री जली थी। दो-तीन साल में उसे 53 सर्जरियों से गुजरना पड़ा।' 

For promoting enmity between different groups on grounds of religion': FIR against actor Kangana Ranaut, her sister | Cities News,The Indian Express


 शुरू किया योगाभ्यास 
कंगना आगे लिखती है, 'मेरी उम्र उस वक्त 19 साल थीं। मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी बहन की मदद कैसे कर सकती हूं। मैं उसे हर जगह अपने साथ ले गई। मैं चाहती थी कि वह मुझसे बात करे। योगा क्लासेस में भी मेरे साथ थी। रंगोली ने योगाभ्यास करना शुरू किया। इसके बाद मैंने उसमें गजब ट्रांसफॉर्मेशन देखा। योग से न केवल उसने अपने दर्द से पार पाया बल्कि मेरे जोक्स का जवाब देना शुरू किया।'

10 times Kangana's sister proved she's a Twitter Terror - Rediff.com movies

वापस आई आंख की रोशनी
कंगना पोस्ट में बताती हैं कि योग के कारण रंगोली चंदेल की एक आंख की खोई रोशनी भी वापस आ गई। कंगना आखिर  में लिखती हैं, 'योग आपके हर दुख का जवाब है। क्या आपने अभी तक इसे मौका दिया?'

कंगना ने एक दिन पहले अपनी मम्मी की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें डायबिटीज, थायराइड और हाई लेवल कोलेस्ट्रॉल था। ऐसे में डॉक्टर ने कहा कि उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत है। उन्होंने मुझे दो महीने दिए और आज योग के कारण वह कोई दवा नहीं खा रही। न ही उन्हें कोई बीमारी है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर