स्क्रीनिंग से बचने की बात पर कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जांच के लिए 3 दिन तक करना पड़ा इंतजार

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ना करवाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए हकीकत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपना टेस्ट करवाने के लिए उन्हें तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा।

Kanika Kapoor
Kanika Kapoor 
मुख्य बातें
  • सिंगर कनिका कपूर ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ना करवाने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
  • सिंगर ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग हुई थी
  • सिंगर ने खुद से जुड़े कई और खुलासे किए

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया कि वो कोरोना से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी तबीयत से जुड़ी जानकारी छिपाई और भारत लौटने के बाद वो कई पार्टियों में शामिल हुईं जिससे लोग काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब कनिका ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कनिका ने एक वेबसाइट से इस बारे में बात की और कहा कि मैं गैरजिम्मेदार इंसान नहीं हूं, मुझे इस तरह दिखाया जा रहा है। कनिका ने कहा कि मुझे लेकर यह खबरें आ रही हैं कि स्क्रीनिंग से बचने के लिए मैं वॉशरूम में छुप गई, मुझे बताएं कि इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले शख्स के लिए कैसे मुमकिन है कि वो स्क्रीनिंग से बच जाए? मुंबई एयरपोर्ट पर मेरी स्क्रीनिंग हुई थी और मैं एक दिन तक मुंबई में रही थी, लेकिन सबकुछ लॉकडाउन था तो मेरे पेरेंट्स ने मुझे घर आने की सलाह दी। तो मैं 11 मार्च को लखनऊ चली गई और आप चेक कर सकते हैं कि उस समय तक सरकार ने ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं जारी की थी कि विदेश से आने वाले लोगों को सेल्फ क्वारंटीन में रहना है। तो कोई कैसे मुझसे यह करने की उम्मीद कर सकता है? वो भी तब जब मुंबई एयरपोर्ट पर मेरी स्क्रीनिंग हुई थी और मुझे कोई हेल्थ इशू नहीं थे? केवल चार दिन पहले मुझमें इसके लक्षण दिखने शुरू हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

अपनी नानी को लेकर परेशान हैं कनिका

कनिका ने माना की वो लोगों से मिली और सोशल गैदरिंग का हिस्सा बनीं लेकिन तब तक वो नहीं जानती थीं कि उन्हें कोरोना वायरस है। सिंगर ने कहा, 'मैं लखनऊ आई और लोगों से मिली। मैंने हेल्थ डिपार्टमेंट को कहा कि मैं उन्हें उन लोगों की लिस्ट दे दूंगी जिनसे मैं मिली। पिछले दिनों मैं जिन लोगों से मिली उनमें मैं अपनी नानी को लेकर परेशान हूं, जो कि 98 साल की हैं और कानपुर में रहती हैं। वो मुझसे मिलना चाहती थीं इसलिए मैं एक दिन उनके साथ रहने के लिए कानपुर गई थी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

कनिका ने होस्ट नहीं की थी पा र्टी

कनिका कपूर ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि लखनऊ में उन्होंने पार्टी होस्ट की थी। सिंगर ने कहा, 'मैंने कोई पार्टी होस्ट नहीं की, मैं केवल एक छोटी बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी जिसके बारे में वसुंधरा राजे जी ने भी ट्वीट किया है। वहां कई पॉलिटीशियन थे जिनमें दुष्यंत राजे भी शामिल हैं। लेकिन यह बहुत बड़ी पार्टी नहीं थी। यह छोटी पार्टी थी जिसमें मैं गेस्ट थी। मैंने स्वास्थ्य अधिकारी को उन लोगों के नाम की जानकारी दे दी है जो इस पार्टी में शामिल हुए थे।'

टेस्ट करवाने के लिए तीन दिन तक भटकीं कनिका कपूर

कनिका ने बताया कि लखनऊ में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी पर उनका सैंपल लेने और जांच करने के लिए दबाव बनाया। कनिका ने बताया, 'मैंने अपने दोस्त को फोन किया, जो कि एक अस्पताल का हेड है, और उसे कहा कि मेरा ब्लड सैंपल लेकर वायरस की जांच करे। उसने मुझे सलाह दी कि इस बारे में मैं स्वास्थ्य अधिकारी से बात करूं। जब मैंने हेल्पलाइन नंबर पर बात की तो मुझमें दिख रहे लक्षण के बाद उन्होंने कहा कि यह कोरोना वायरस के लक्षण नहीं बल्कि मौसमी फ्लू के लक्षण लग रहे हैं। लेकिन मैं उनपर दबाव बनाती रही जिसके बाद सीएमओ ने मेरे सैंपल लेने के लिए लोगों को भेजा। मैंने ही अपना टेस्ट करने के लिए दबाव बनाया जबकि वो लोग इसे हल्के में ले रहे थे। उन्हें मेरा सैंपल लेने और उसकी जांच करने में तीन दिन लग गए। सोमवार से ही मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

अस्पताल में हो रहा ऐसा बर्ताव

कनिका लखनऊ के SGPGIMS अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। सिंगर ने कहा कि उन्हें केवल पानी की एक छोटी बोलत दी गई है जबकि खाने के लिए दो केले और एक संतरा दिया गया है, जिसपर मक्खी लगी हुई थी। सिंगर ने कहा, 'मुझे बहुत भूख लगी है। मैंने अब तक वो दवाई भी नहीं खाई है जो मुझे खा लेनी चाहिए थी। मुझे बुखार है और इसकी जानकारी मैंने उन्हें दे दी है लेकिन कोई मुझे देखने नहीं आया। जो खाना मैं लेकर आई थी वो मुझसे ले लिया गया। मुझे भूख और प्यास लगी है और मैं यहां परेशान हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर