कभी-कभी जब दो लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, तो उन्हें यकीन नहीं होता कि आगे आने वाला कल उनके लिए क्या है? कुछ एक साथ रहते हैं और कुछ एक दूसरे की भलाई के लिए अलग हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और उनकी पत्नी अभिनेत्री बबीता के बीच हुआ। दोनों साल 1971 में शादी के बंधन में बंधे और 17 साल साथ रहने के बाद अलग-अलग रहने लगे। हाल ही में रणधीर कपूर-बबीता कपूर की बेटी अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने माता-पिता के सेपरेसन के बारे में बात की।
रणधीर और बबीता हमेशा अलग होने के बाद भी अपनी दोनों बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के लिए एकसाथ रहे। दोनों अक्सर परिवार के साथ समय बिताने और त्योहारों, विशेष अवसरों पर एक-दूसरे की जगह पर जाते। हालांकि करिश्मा और करीना अपने माता-पिता के अलग होने के बाद मां बबीता के साथ रहे।
अपने माता-पिता के रिश्ते से बहुत प्रभावित हैं करीना कपूर
बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने पिता रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर के अलग होने के बारे में बात की और बताया कि उनके बीच एक प्यारा रिश्ता है। बकॉल करीना, 'मेरे माता-पिता के बीच एक प्यारा रिश्ता है क्योंकि कभी-कभी, दो लोगों को अहसास होता है कि उनका जीवन बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा उन्होंने प्लान किया था। इसलिए यह बेहतर है कि वे एक साथ ना रहें, लेकिन वो अभी भी दोस्त हो सकते हैं और कभी-कभी बच्चों के बारे में निर्णय ले सकते हैं।'
'यह जरूरी नहीं है कि उन्हें एक ही छत के नीचे रहना हो या एक साथ 24 * 7 रहना हो। मुझे लगता है कि करिश्मा और मैं दोनों ही बहुत कम उम्र में यह समझ गए थे इस तरह का रिश्ता भी मौजूद हो सकता है। मैं अपने माता-पिता को लगभग 35 साल देख रही हूं कि जिस समय में जब उन्हें साथ आने की जरूरत होती है, वे हमेशा साथ होते हैं। लेकिन वे अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन को अलग-अलग रखना पसंद करते हैं, जो कि अद्भुत है।'
करीना कपूर ने यह भी बताया है कि उनकी मां सबसे अच्छी दोस्त हैं और वह अपने पिता की तारीफ करती हैं। क्योंकि बेबो उनका बहुत सम्मान और उनसे प्यार करती हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उनके पिता कोई ऐसे शख्स नहीं हैं जो ध्यान आकर्षित करें और ऐसा चाहते हों। वो हमेशा उनके लिए उस जगह चुपचाप मौजूद रहते हैं और वो ये बात जानती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।