आज दुनियाभर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर सेलिब्रिटीज रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को राखी ना भेज पाने की वजह से शुभकामनाएं भेजीं। लता मंगेशकर का संदेश पढ़कर नरेंद्र मोदी ने उनको धन्यवाद दिया है।
दरअसल लता मंगेशकर ने रक्षाबंधन पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, आपके लिए मेरी ये राखी...।' इसमें लताजी और पीएम मोदी की कुछ चुनिंदा खूबसूरत तस्वीरें हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में लता मंगेशकर की आवाज है।
रक्षाबंधन पर इसबार राखी नहीं भेज सकीं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर इस वीडियो में कह रही हैं, 'राखी के शुभ अवसर पर में आपको प्रणाम करती हूं, राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी और इसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया और इतनी इच्छी बातें की हैं। कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे। आज भारत की लाखों करोड़ों औरतें के हाथ आपकी तरफ राखी के लिए आगे हैं लेकिन राखी बांधना मुश्किल हैं। आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे, नमस्कार।'
नरेंद्र मोदी ने दिया लता मंगेशकर को धन्यवाद
लता मंगेशकर के इस राखी मैसेज पर नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।