मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला मुंबई पुलिस बनाम बिहार पुलिस हो गया हैं। सुशांत के परिवार ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद बिहर पुलिस सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है। अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सुशांत मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि- 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को कहना चाहता हूं कि वह मुंबई पुलिस पर भरोसा करें। उनके पास अगर कोई सूचना है तो मुंबई पुलिस को दें।'
सीएम उद्धव ठाकरे आगे कहते हैं- 'अगर ये केस किसी नतीजे में नहीं पहुंचता है तो आप इसकी आलोचना कर सकते हैं। हम पूछताछ कर रहे हैं और जो दोषी हैं उसे जरूर सजा दिलाएंगे। हालांकि, इसे महाराष्ट्र बनाम बिहार न बनाएं। यह सबसे विचित्र बात है।'
पूर्व सीएम ने की सीबीआई जांच की मांग
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया- 'जनता की भावना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए।'
फडणवीस आगे लिखते हैं- 'राज्य सरकार इस केस को सीबीआई को सौंपना नहीं चाहती है। गबन और मनी लॉन्डरिंग का एंगल सामने आया है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में ECIR रजिस्टर करनी चाहिए।'
सुशांत की बहन ने लिखा खत
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई के लिए पीएम मोदी को एक खुला खत लिखा है। अपने खुले पत्र में पीएम मोदी को टैग करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'प्रिय महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ खड़े हैं और हम बहुत ही साधारण परिवार से हैं।'
श्वेता आगे लिखती हैं- 'मेरे भाई का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था और न ही हमारे पास अभी कोई है। आपसे मेरा अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ एक सही तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की जीत की उम्मीद है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।