इस बीमारी के कारण दोबारा मां नहीं बन पा रही थीं शिल्पा शेट्टी, बार-बार होता था मिसकैरिज

Shilpa Shetty Daughter: शिल्पा शेट्टी इस साल सेरोगेेसी के जरिए दोबारा मां बन गई थीं। शिल्पा शेट्टी ने अब खुलासा किया कि दोबारा मां बनने के दौरान उन्हें किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ा था।

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty 
मुख्य बातें
  • शिल्पा शेट्टी इस साल दूसरी बार मां बनीं थीं।
  • शिल्पा ने बताया कि उन्हें दोबारा मां बनने में किन तकलीफों का सामना करना पड़ा।
  • शिल्पा शेट्टी के मुताबिक उनका कई बार मिसकैरिज भी हुआ था।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी इस साल फरवरी में दूसरी बार मां बनीं थीं। शिल्पा ने सरोगेसी के जरिए बेटी समीशा को जन्म दिया था। अब शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया कि वह पिछले पांच साल से दोबारा मां बनने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान उन्हें बीमारी भी हो गई थीं, इस कारण उनका कई बार मिसकैरिज हो गया था। 

पिंकविला से बातचीत में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि- ' बेटे वियान के जन्म के बाद हम पिछले काफी वक्त से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहे थे। हालांकि, मुझे  APLA (Antiphospholipid antibodies) नाम की बीमारी हो गई थी। 

बकौल शिल्पा- 'ये एक ऑटो इम्युन बीमारी थी। इसके कारण जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी, तो यह बीमारी दोबारा एक्टिव हो जाती थी। इस कारण से कई बार मेरा मिसकैरिज भी हो गया था। मैं अपने बेटे वियान को सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थीं।'

बच्चा गोद लेनी की भी कोशिश 
शिल्पा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेनी की कोशिश भी की थी। बकौल शिल्पा- 'दरअसल जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह जरूरी होता है।'

शिल्पा कहती हैं- 'एक वक्त ऐसा भी आया जब हमने बच्चा गोद लेने की भी कोशिश की थी। हालांकि, ये किसी कारण से मुमकिन नहीं हो पाया था। मैंने चार साल तक इंतजार किया और फिर थक-हारकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
The best way to spend time with your kids is to figure out what they like doing the most. Then go ahead & do it with them... build pillow forts, draw, paint, sing or dance! As for me, the one thing Viaan loves doing the most is baking, so here we go... presenting the chewy “Peanut Butter Choco-Oat Cookies”! It has no refined sugar, can be dairy-free if you skip the butter for oil, is gluten-free, & loaded with healthy goodness. It’s highly nutritious, is absolutely satiating, and can be gorged on at tea time by us too (I devoured this batch) If you’d like to make it at home, here’s all the info you’ll need: ~ INGREDIENTS: * 1/2cup natural (unsweetened) peanut butter * 1/2cup real maple syrup OR HONEY * 4 tbsp coconut oil (OR 4 tablespoons melted butter) * 1 tsp baking powder * 1/2 tsp fine-grain sea salt * 1 1/2 cup old-fashioned rolled oats, ground for 30 seconds in a food processor or blender * 5 tbsp semi-sweet chocolate chips * 1 tbsp vanilla extract * 2 tbsp coconut sugar * 4 tbsp roasted almonds (ground) * 1 egg (or 1 tbsp flaxseed powder soaked in 3 tbsp of water is the equivalent) [I added 2 tbsp of flaxseeds to make it more fibrous] * 2 tbsp of almond milk (to smoothen the texture) INSTRUCTIONS: 1. Preheat the oven to 160° Celsius with two racks in the middle. Line 2 baking sheets with parchment paper (if you don’t have parchment paper, lightly grease the baking sheets). 2. Measure out the peanut butter and maple syrup. 3. Pour the peanut butter, coconut oil, & maple syrup mixture into a mixing bowl. Add the melted butter & whisk until the mixture is well blended. Use your whisk to beat in the egg, scraping down the side of the bowl once it’s incorporated, then whisk in the vanilla, & salt. Switch to a big spoon & stir in the ground oats, add the baking powder, flaxseed powder, coconut sugar, & chocolate chips until they are evenly combined. Drop the dough by the tablespoon or ice cream scooper (grease your fingers with some coconut oil so it doesn’t stick when you flatten them) onto your prepared baking sheets. 4. Bake the cookies for 12-15 mins total. Swap sides after 7 mins. Remove from the oven to cool. #TastyThursday #SwasthRahoMastRaho A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

वियान चाहता था बहन 
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उनका बेटा वियान हमेशा से बहन चाहता था। शिल्पा कहती हैं- 'हम पिछले तीन साल में एक बार शिरडी जरूर जाते थे। वियान की यही दुआ होती थी कि उसे जल्द ही बहन मिले। जब उसे पता चला कि हमें बेटी हुई है तो वह बहुत खुश था।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने फिल्म निकम्मा के जरिए बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके अलावा वह अब हंगामा फिल्म के सीक्वल में नजर आने वालीं हैं। इस फिल्म में उनके अलावा परेश रावल, प्रनीता सुभाष, परेश रावल लीड रोल में हैं।  


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर