बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हर कोई हैरान है। सभी के जेहन में यही सवाल है कि सुशांत ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया? सुशांत की खुदकुशी के मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों के कारण 34 वर्षीय ने अपनी जान दी। पुलिस ने अब तक इस सुसाइड केस में कुल 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें सुशांत के परिजन, दोस्त और रिश्तेदार शामिल हैं। बता दें कि सुशांत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में लटका हुआ मिला था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सुशांत के पिता, उनकी दो बहनों, उनके क्रिएटिव मैनजर और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, मैनेजर संदीप सावंत, दोस्त और सह-अभिनेता महेश शेट्टी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, पीआर मैनेजर अंकिता तहलानी से पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया।
हालाँकि, सुशांत के परिवार के किसी भी सदस्य या दोस्त ने अपने बयानों में किसी पर आरोप नहीं लगाया है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन-9) अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, 'पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें एक्टर के परिवार के सदस्य, उनके कर्मचारी, करीबी मित्र एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा शामिल हैं।'
दूसरी तरफ, यश राज फिल्मस (वाईआरएफ) ने शनिवार को भविष्य में आने वाली फिल्मों से संबंधित सुशांत राजपूत के हस्ताक्षर वाले कॉन्ट्रेक्ट की कॉपियां मुंबई पुलिस को सौंप दीं। पुलिस ने 18 जून को वाईआरएफ को एक पत्र भेजकर कॉन्ट्रेक्ट का ब्योरा मांगा था। अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, 'जांच अधिकारी को वाईआरएफ की ओर से अनुबंध की प्रति प्राप्त हुई है, जिस पर सुशांत राजपूत ने हस्ताक्षर किए थे।' पुलिस ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती ने जांचकर्ताओं को बताया था कि सुशांत ने वाईआरएफ के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट समाप्त कर लिया था और उसे भी इस बैनर के साथ काम करने से मना किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।