मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार पिछले एक साल से सुर्खियों में हैं। नवाज की वाइफ ने उन पर और उनके भाई शम्स नवाब पर कई आरोप लगाए थे। अब शम्स नवाब और नवाज के बीच अनबन चल रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शम्स नवाब ने कहा कि फिल्म बोले चूड़ियां में क्रिएटव चीजों को लेकर हमारे बीच मतभेद हुए थे। हालांकि, डायरेक्टर और एक्टर के बीच ये बेहद नॉर्मल है।'
शम्स के मुताबिक वह फिल्म के नए गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। शम्स से पूछा गया कि क्या नवाज खुश नहीं थे, इस पर उन्होंने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग पसंद कर रहे हैं। वह फिल्म को रिएल बनाना चाहता था और मैं कॉमर्शियल।'
दुबई में चल रहा है ट्रीटमेंट
शम्स ने बताया कि उनकी नाक से खून निकल रहा था, इस कारण उनकी तत्काल नाक की अर्जेंट सर्जरी कराई गई थी। शम्स के मुताबिक इस कारण उन्हें बहुत ज्यादा असहजता महसूस हो रही थी।
शम्स के मुताबिक, 'मैं मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पतास में इलाज करवाना चाहता था, लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण मैंने दुबई के एनएमसी अस्पताल में ट्रीटमेंट करवाया।'
मालद्वीप कमेंट पर साधा निशाना
Spotboye की एक खबर के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन से कोरोना महामारी के बीच कई फिल्मी सितारों के वेकेशन के बारे में पूछा था। सवाल का जवाब देते हुए नवाज ने कहा कोरोनावायरस महामारी के दौरान फिल्मी सितारों को ऐसी चीजों में पैसा और समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।'
नवाजुद्दीन के स्टेटमेंट पर उनके भाई ने यह पूछा है कि नवाजुद्दीन ने समाज के लिए क्या किया है? जबसे नवाजुद्दीन के भाई का यह स्टेटमेंट आया है तब से माहौल गरमा गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।