मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के एक दिन बाद मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सुशांत के पिता ने रिया और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने, धोखाधड़ी, धमकाने जैसे कई आरोप लगाए हैं।
अब, नवाज़ुद्दीन के भाई ने किसी का नाम लिए बिना इस पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया कि रिया जैसे लोग हैं जो पैसे के लिए दूसरे लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उनकी नुकसान पहुंचाते हैं।
शमास का ट्वीट:
अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए शमास ने लिखा, 'यहां पर बहुत सारे #rehachakraborty जैसे लोग हैं जो लोगों की मेहनत और इज़्ज़त पर पानी फेर देना चाहते हैं। पैसा और सब कुछ हड़प कर लेना चाहते हैं। चाहे वो ब्लैक्मेल पर्सनली किया जाये या मीडिया और ट्विटर के द्वारा।'
इससे पहले, नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि गर्भवती होने के दौरान नवाज़ अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे थे। उन्होंने शमास के उन्हें फोन बिल देने का आरोप लगाया था। इसके बारे में बात करते हुए शमास ने ईटाइम्स से कहा था, 'यह सब निराधार और असत्य है। नवाज़भाई, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ’की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं भी उनके साथ नहीं था। यह सब झूठ है, झूठ है। मैं अपने भाई के बिल उसे कैसे दूंगा? यह उनका निजी नंबर है और मैं तब उनके साथ नहीं रह रहा था।'
आलिया पर लगाया मानहानि और ब्लैकमेल का आरोप:
अपने बचाव में, शमास ने आलिया के खिलाफ चार मामले दर्ज कराए हैं। शमासुद्दीन सिद्दीकी के वकील अदनान शेख ने इस बारे में कहा था, 'यह एक कानूनहीन देश नहीं है। अदालतें काम कर रही हैं लेकिन आलिया सिद्दीकी ने महीनों से एक भी अदालत में मामला दर्ज नहीं कराया है। शमासुद्दीन सिद्दीकी सभी सबूतों के साथ तैयार हैं। इस सबूत का उपयोग करते हुए उन्होंने पहले से ही उसके खिलाफ एक्सटॉर्शन, ब्लैकमेल, मानहानि और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।