मुंबई. नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहू तो: मेरी आत्मकथा' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं। नीना गुप्ता ने बताया कि एक वक्त उनकी मां आत्महत्या तक की कोशिश कर चुकी हैं। इसका कारण था उनके पिता की दूसरी शादी।
नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया कि, उनकी मां शकुनतला गुप्ता एक पंजाबी लड़की थी। उन्होंने एक ऐसे शख्स के साथ शादी की थी, जो दूसरे कास्ट के थे। उनके पिता रूप नारायण गुप्ता ने न सिर्फ अपने प्यार से शादी की बल्कि अपने परिवार की मर्जी की लड़की से भी शादी की। नीना गुप्ता ने लिखा, 'मेरे पिता में इतना साहस था कि मेरी मां जिनसे वह प्यार करते थे उनसे शादी करें। इसके अलावा वह एक अच्छे बेटे भी थे। इस कारण उनके पिता ने जब अपने ही समाज के औरत से शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने मना नहीं किया।'
मां ने की आत्महत्या की कोशिश
नीना गुप्ता ने आगे बताया, 'पिता की तरफ से मिले धोखे से मेरी मां पूरी तरह से टूट गई थी। उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की नाकाम कोशिश भी की थी। मुझे काफी वक्त बाद समझ आया कि मेरे पिता खाना खाने के बाद कहा जाते हैं। वह सुबह नाश्ते के लिए नहीं आते थे। कपड़े बदलने के बाद ऑफिस चले जाते थे। हम उनकी दूसरी वाइफ को सीमा आंटी कहा करते थे।'
दूसरी शादी से हैं दो बेटे
नीना गुप्ता किताब में खुलासा करते हुए बताती हैं कि उनके पिता लगातार दो परिवार के बीच पिसते रहते थे। उनकी दूसरी शादी से दो बेटे भी हैं। लेकिन, वह जब वह बड़ी हो रही थी तो उन्हें नहीं जानती थीं।'
आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने इससे पहले खुलासा किया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब सतीश कौशिक ने उन्हें प्रपोज किया था। इसके अलावा उनकी पहली शादी एक आईआईटी स्टूडेंट से हुई थी, जो सालभर बाद टूट गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।