बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सबसे पॉपुलर और पसंदीदा सिंगर में से एक हैं। अब तक बैक टू बैट कई सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग गा चुकीं नेहा इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। नेहा कक्कड़ का हिमांशी खुराना-आसिम रियाज के साथ सॉन्ग कल्ला सोना नहीं खूब पसंद किया गया है। इसी के साथ नेहा कक्कड़ का हालिया रिलीज एक और गाना जिनके लिए भी काफी पॉपुलर हो चुका है।
नेहा कक्कड़ के गाने जिनके लिए को फैन्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। अब इसी गाने पर नेहा ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वो उन सब लड़कियों को मूव ऑन करना सिखा रही हैं जिनका ब्रेकअप के बाद रो-रोकर बुला हाल हो गया है। वीडियो से नेहा कक्कड़ 4 लड़कियों और बाकी अपनी फीमेल फैन्स को बता रही हैं कि उस शख्स के लिए रोने की जरूरत नहीं है जो आपको छोड़कर चला गया। आप बहुत खूबसूरत हैं और अभी भी खुश रह सकती हैं।
नेहा ने इसका नाम हैश टैग MoveOnChallenge रखा है और वीडियो को शेयर करते हुए कई और लोगों को भी चैलेंज किया है।
बता दें, नेहा कक्कड़ ने कुछ दिन पहले पिलो चैलेंज भी दिया था। इसमें वो अलग-अलग पिलो के साथ खूबसूरत लुक में दिखी थीं। जिसे नेहा के फैन्स ने खूब पसंद किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।