ब्रिटिश शाही परिवार के बहाने Kangna Ranaut का महात्मा गांधी पर निशाना- 'वो अच्छे नेता थे पर..'

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहने वालीं कंगना रनौत इस बार महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

Kangana Ranaut
कंगना रनौत  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • शाही परिवार को लेकर छिड़ी बहस पर कंगना रनौत ने भी की टिप्पणी
  • शाही परिवार की क्वीन एलिजाबेथ का किया बचाव
  • परिवार का उदाहरण देते हुए महात्मा गांधी पर साधा निशाना

मुंबई: ब्रिटेन का शाही परिवार इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है और इसकी वजह हैं मेघन मार्कल और उनके पति हैरी ने बकिंघम पैलेस में नस्लवाद को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे। ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य रहे लोगों का हालिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत ने भी मामले को लेकर टिप्पणी की है। इस दौरान एक्ट्रेस बातों ही बातों में महात्मा गांधी पर भी बोल गईं और उनके अच्छा पति व पिता ना होने की बात कही।

शाही परिवार के मामले को लेकर महारानी एलिजाबेथ को अपना समर्थन देते हुए, कंगना ने ट्वीट किया, 'पिछले कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर एक पक्षीय कहानी सुनकर खूब गपशप की है। मैंने कभी भी साक्षात्कार को सास, बहू, साजिश टाइप के इंटरव्यू नहीं देखे। मैं किसी को उत्तेजित नहीं करना चाहती और केवल इतना ही कहना चाहती हूं कि वह पूरी दुनिया में एकमात्र महिला शासक बची हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'एक आदर्श पत्नी / बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी हैं। उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर मुकुट को बचाया। हम हर भूमिका को पूर्णता तक भी नहीं निभा सकते। यदि हम एक चीज में उत्कृष्टता रखते हैं, तो उसे पर्याप्त होना चाहिए। उसने मुकुट को बचा लिया। उसे रानी की तरह संन्यास लेने दें।'

जैसी कि उम्मीद थी, कंगना के ट्वीट को नेटिज़न्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन इस दौरान वह महात्मा गांधी पर भी कुछ बोल गईं। जब एक ट्विटर यूजर ने कंगना के ट्वीट की प्रशंसा की, तो अभिनेत्री ने कहा कि दुनिया पुरुषों की गलतियों को माफ कर देती है, और महात्मा गांधी का एक उदाहरण साझा किया।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा एक बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था, उनमें से कई उल्लेख हैं कि वह अपनी पत्नी को शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे, वे एक महान नेता थे लेकिन शायद एक महान पति नहीं लेकिन दुनिया पुरुष को जल्दी माफ कर देती है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर