इरफान खान और श्रीदेवी के परिवार से इस पाकिस्तानी एक्टर ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला

इरफान खान के निधन के बाद पाकिस्तानी एंकर ने मजाक बनाया है। इस शो में इरफान के साथ काम कर चुके पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी भी शामिल हुए थे। अब अदनान ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।

Adnan Siddique And Irrfan Khan
Adnan Siddique And Irrfan Khan 
मुख्य बातें
  • इरफान खान के निधन पर पाकिस्तानी एंकर ने भद्दा कमेंट किया था।
  • इस शो में पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दिकी भी शामिल हुए थे।
  • अब अदनान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया से माफी मांगी है।

मुंबई. इरफान खान के निधन के बाद एक  पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने अपने टॉक शो में काफी असंवेदनशील कमेंट किया था। इसमें श्रीदेवी और इरफान खान के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी शामिल हुए थे। अब अदनान ने इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगी है।

अदनान ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। अपने बयान में अदनान सिद्दीकी ने लिखा-'न्यूज एंकर आमिर लियाकत ने ऐसी बात का मजाक बनाया है जो बहुत ही संवेदनशील है। जो लोग जुर चुके हैं उनका मजाक बनाना बेहद भद्दा है।' 

अदनान आगे लिखते हैं- 'इरफान और श्रीदेवी ने केवल मेरे करीब थे, बल्कि एक इंसान के तौर पर एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था। एंकर का ऐसा करना न सिर्फ उनकी बल्कि मेरे पूरे देश की इमेज को खराब करता है।'

परिवार से मांगी माफी 
अदनान सिद्दीकी ने अपने बयान में आगे लिखा, 'मैं श्रीदेवी, इरफान खान के परिवार, उनके नजदीकी लोगों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। अगर आप उस शो में मेरे हावभाव देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस समय मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था।' 

अदनान ने कहा कि- 'मुझे शो में जाने का भी अफसोस हो रहा है। मेरे लिए ये सबक है और वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करुंगा। मै एंकर की तरह अपनी नजर में नहीं गिरना चाहता हूं।  मुझे माफ कर दो।'

क्या कहा था एंकर ने 
पाकिस्तानी एंकर ने मज़ाक करते हुए कहा कि अदनान आपने जिन कलाकारों के साथ काम किया, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। ‘मॉम’ में आपके साथ श्रीदेवी थीं। वहीं, फिल्म ‘अ माइटी हार्ट’ में इरफान खान के साथ काम किया।

न्यूज एंकर ने आगे कहा- मर्दानी 2 और ‘जिस्म 2’ में काम न करके रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु को बचा लिया। हालांकि, जिस्म 2 में बिपाशा बसु नहीं बल्कि सनी लियोनी थीं। आपको बता दें कि 29 अप्रैल को इरफान का निधन हो गया। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर