अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी दिन-ब-दिन शोहरत की बुलंदियों को छू रहे हैं। बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के काम कर चुके पंकज अब एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'कागज' है, जो अगले साल 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। साथ ही यह उत्तर प्रदेश के कुछ सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी। अगर आने वाले दिनों में किसी अन्य फिल्म की रिलीज का ऐलान नहीं होता है तो 'कागज' 2021 में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। बता दें कि सलमान खान निर्मित इस फिल्म का जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने निर्देशन किया है।
फिल्म की रिलीज पर पंकज ने कही ये बात
कई फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार एक्टिंग करने वाले पंकज त्रिपाठी 'कागज' की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पंकाज का कहना है कि 'कागज' में निभाया किरदार काफी अलग है। उन्होंने कहा, 'मेरा कैरेक्टर मेरे हाल में निभाए कुछ किरदारों से काफी अलग होगा। मैं इस तरह की प्रेरक कहानी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। इस कहानी को सुनने की जरूरत है।' वहीं, डायरेक्टर सतीश कौशिक ने कहा कि दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब यह फिल्म दर्शकों से सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि हमें इस फिल्म से साल 2021 के अच्छी शुरुआत की उम्मीद है
क्या है 'कागज' फिल्म की कहानी?
'कागज' फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित है, जिसे खुद को जिंदा साबित करने के लिए 18 साल तक जूझना पड़ा। लाल बिहारी नाम का यह शख्स सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था। दरअसल, आजमगढ़ के रहने वाले लाल बिहारी की जमीन हड़पने के लिए रिश्तेदारों ने अफसरों से मिलकर उसे मृत साबित कर दिया था। इसके बाद से लाल बिहारी ज्यादातर समय 'मृतक सिंह' के नाम से सुर्खियों में रहा। पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म लाल बिहारी के इसी मुश्किल दौर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया जाएगा कि उसे खुद को जिंदा साबित करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।