डायरेक्टर शूजीत सरकार की साल 2015 में रिलीज हुई 'पीकू' फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, दिवंगत एक्टर इरफान खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई थी। एक तरफ जहां फिल्म की कहानी शानदार थी तो दूसरी तरफ अमिताभ और इरफान की जुगलबंदी ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ने सेट पर खूब मेहनत की थी, जिसका जादू सिल्वर स्क्रीन पर साफ नजर आया। फिल्म के डायरेक्टर ने हाल ही में शूटिंग के वक्त का दिलचस्प वाकया बताया है, जिससे अमिताभ और इरफान के समर्पण का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल, फिल्म के एक सीन में इरफान को अपना ड्राइविंग लाइसेंस अमिताभ को देना था। लेकिन जब दोनों एक्टर ने सीन के लिए रिहर्सल कर रहे थे तब इरफान कभी लेफ्ट हैंड से तो कभी राइड हैंड से अमिताभ को ड्राइविंग लाइसेंस देते थे। यह देख अमिताभ परेशान हो गए। उन्होंने इरफान से कहा कि सही बताओ तुम्हारे किस हाथ से लाइसेंस देना का प्लान है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिकु' के सेट पर अमिताभ और इरफान एक सीन में थे। यह बिग बी और इरफान की एक साथ शूटिंग का पहला दिन था। अमिताभ को अपने सीन से पहले सेट पर कड़ी रिहर्सल करते देख इरफान हैरान रह गए थे। हालांकि, थोड़ा विचार-विमर्श के बाद इरफान भी रिहर्सल में शामिल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, रिहर्सल के दौरान इरफान कभी अपने दाहिने हाथ का उपयोग कर और कभी-कभी अपने बाएं हाथ का उपयोग करके अमिताभ को लाइसेंस सौंप देते। शूजीत सरकार ने ईटाइम्स से कहा, 'इरफान थिएटर बैकग्राउंड वाले एक्टर थे। इंप्रोवाइजेशन उनकी प्रैक्टिस का अहम हिस्सा था। दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन किसी एक जीज को परफेक्ट बनाने के लिए कई बार अभ्यास करते हैं।'
शूजीत ने बताया कि टेक से पहले अमिताभ ने 'इरफान से कहा एक बात पूछूं?' इरफान हैरत में पड़ गए कि पता नहीं क्या हो गया है। लेकिन फिर उन्होंने अमिताभ से कहा 'बताइए'। अमिताभ ने इरफान से कहा, 'टेक से पहले, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आप दाहिने हाथ से लाइसेंस देंगे या बाएं हाथ से? क्योंकि तब मैं उसी के अनुसार रिएक्ट करूंगा।' इरफान ने जवाब दिया, 'सर, आप बताइए। मुझे किस हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए?' अमिताभ ने कहा, 'नहीं, मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे बताएं कि आप किस हाथ का उपयोग करने का प्लान बना रहे हैं?'
इरफान ने सीन में अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल किया, लेकिन शॉट खत्म होने पर वह चकित रह गए। उन्होंने शूजीत के साथ इस बारे में बातचीत की। शूजीत ने बताया, 'इरफान ने कहा 'क्या यह इतना सब देखते हैं?' डायरेक्टर ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा, 'ये कॉमा और फुलस्टॉप्स भी देखते हैं।' शूजीत ने कहा, 'फिर, दोनों एक्टर को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में अच्छा लगने और फिल्म के तीनों कलाकारों के दरमियान शानदार बॉन्डिंग बन गई।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।