Piyush Mishra Birthday: पीयूष मिश्रा के कारण सुपरस्टार बने हैं सलमान खान, ठुकरा दी था 'मैंने प्यार किया'

Piyush Mishra Birthday: बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा का आज बर्थडे है। पीयूष मिश्रा को पहचान भले ही साल 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी। हालांकि, एक वक्त वह फिल्म मैंने प्यार किया को ठुकरा चुके हैं।

Piyush Mishra
Piyush Mishra 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा आज अपना बर्थडे मना रहे हैं।
  • पीयूष मिश्रा ने को पहचान फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी।
  • पीयूष मिश्रा फिल्म मैंने प्यार किया को ठुकरा चुके हैं।

मुंबई. गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलाल, हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों के एक्टर पीयूष मिश्रा आज (13 जनवरी) अपना बर्थडे मना रहे हैं। पीयूष मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टीवी सीरियल भारत एक खोज से शुरुआत की थी। हालांकि, पीयूष मिश्रा इसके बाद काफी साल तक लाइमलाइट से दूर थे। 

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया सलमान खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट थीं। हालांकि, ये फिल्म पहले पीयूष मिश्रा को ऑफर की गई थी। इसका खुलासा खुद पीयूष मिश्रा ने किया था। 

पीयूष मिश्रा ने एक इवेंट में कहा था, सूरज बड़जात्या ने मुझे सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ऑफर हुई थी।  मुझे नहीं पता कि मैंने ये फिल्म क्यों नहीं की। मैंने सोचा भी नहीं था। 

The Shaukeens: Piyush Mishra: I used to be a neech person who was morally corrupt | Hindi Movie News - Times of India

डायरेक्टर ने चैंबर में बुलाया
पीयूष मिश्रा के मुताबिक उस वक्त मैं एनएसडी में हुआ करता था। एक दिन मुझे मेरे डायरेक्टर मोहन महर्षि ने अपने चैंबर में बुलाया। वहां एक सज्जन आदमी बैठे हुए थे। मोहन महर्षि ने मुझे बताया कि ये मिस्टर राजकुमार बड़जात्या हैं। 

मेरे डायरेक्टर ने कहा कि, 'ये अपने बेटे सूरज बड़जात्या को बतौर डायरेक्टर लॉन्च करना चाहते हैं। हीरोइन मिल चुकी है। अब हीरो की तलाश में यहां आए हैं। बड़जात्या साहब मुझे देखकर बहुत खुश हुए।'

Piyush Mishra accused of inappropriate behaviour, says he doesn't remember but is sorry | Hindi Movie News - Times of India

राज कुमार बड़जात्या ने दिया कार्ड
पीयूष मिश्रा के मुताबिक 'उस वक्त मैं बहुत अच्छा दिखा करता था। राज कुमार बड़जात्या अपना कार्ड देते हुए कहा कि आप राजकमल कलामंदिर आइएगा और मुझसे मिलिएगा। इस सबके बाद मैं आजतक नहीं समझ पाया कि मैं वहां क्यों नहीं गया।'

Those not true to their nation, can't be true to their girlfriend: Piyush Mishra | Lucknow News - Times of India

पीयूष आगे कहते हैं, 'पता नहीं मैं वहां क्यों नहीं गया। ना मैं तब कोई महान थिएटर कर रहा था। ये बात है 1986 की। इसके तीन साल बाद ‘मैंने प्यार किया’ आई जो सुपरहिट थी। मुझे सी टीस हुई कि चला जाता. पता नहीं मिलता रोल या नहीं मिलता मगर चला तो जाता।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर