हिंदी सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है। 29 दिसंबर 1942 को पैदा हुए राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था। हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व एक्ट्रेस सायरा बानो ने उनके बारे में बात की।
'छोटी बहू' में काम करने वाली थीं सायरा बानो
सायरा बानो ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की और बताया कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार राजेश खन्ना के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका और वो साथ में फिल्म नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म छोटी बहू में वो काम करने वाली थीं लेकिन बाद में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने यह फिल्म की।
सायरा ने इस वजह से छोड़ी थी फिल्म
फिल्म छोटी बहू के बारे में सायरा बानो ने बताया, 'मेरी तबीयत खराब हो गई थी और मैं इलाज के लिए लंदन चली गई थी। मुझे कोलाइटिस की परेशानी थी जिसके चलते मुझे फिल्म छोड़नी पड़ी। लेकिन मुंबई के दादर में स्थित रूप तारा स्टूडियो में हुए फिल्म के ग्रैंड मुहूर्त को मैं कभी नहीं भूलूंगी। हमने (सायरा बानो और राजेश खन्ना) साथ चाय पीते हुए अपनी एक तस्वीर खींची थी, जो लंबे समय तक चर्चा में रही थी। हम चाहते थे कि उसमें कप और प्लेट (Saucer) दोनों हो, लेकिन राजेश खन्ना ने कहा कि हम कप हटा सकते हैं। इसके बाद प्लेट से चाय पीते हुए हमारी तस्वीर आई थी, जो काफी मशहूर हुई थी।'
राजेश खन्ना की जगह ली थी धर्मेंद्र ने
इसके अलावा दोनों फिल्म रेशम की डोरी में भी साथ काम करने वाले थे, लेकिन इस समय भी सायरा की तबीयत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा। सायरा ने बताया, 'मैंने यह फिल्म भी छोड़ दी थी। इसमें राजेश खन्ना काम करने वाले थे लेकिन जब मैं लंदन से लौटी तो फिल्म में धर्मेंद्र काम कर रहे थे और उन्होंने इसके कुछ सीन शूट भी कर लिए थे।'
सायरा बानो ने बताया कि वो साथ में काम तो नहीं कर सके लेकिन फोन पर हमेशा संपर्क में रहे। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार के बीमार होने के बाद भी वो संपर्क में थे क्योंकि उनके फैमिली डॉक्टर एक ही थे। सायरा ने राजेश खन्ना के बारे में कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि उन्होंने हमेशा मेरे काम को सराहा और हम एक- दूसरे का बहुत सम्मान करते थे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।