रिया ने जमानत याचिका में खुद को बताया निर्दोष, कहा- सुशांत ही लेते थे ड्रग्‍स, मैंने उनके कहने पर खरीदे

बॉलीवुड
आईएएनएस
Updated Sep 24, 2020 | 09:28 IST

रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि वो निर्दोष हैं और एनसीबी जानबूझकर उनपर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty  
मुख्य बातें
  • रिया चक्रवर्ती ने जमानत याचिका में खुद को बताया निर्दोष
  • रिया ने कहा कि अधिक समय तक हिरासत में रहने से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाएगी
  • साथ ही रिया ने कहा कि ड्रग्स केवल सुशांत ही लेते थे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिका में कहा है कि वह निर्दोष हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जानबूझकर उन पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह 'विच हंट' (संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश अभियान) का शिकार हुई हैं। उच्च न्यायालय में मंगलवार को दायर जमानत याचिका में चक्रवर्ती ने कहा है कि वह सिर्फ 28 साल की हैं और एनसीबी की जांच के अलावा, वह साथ ही साथ पुलिस और केंद्रीय एजेसियों की तीन जांच और 'समानांतर मीडिया ट्रायल' का सामना कर रही हैं। रिया सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांचों के बारे में बात कर रही थीं।

'मानसिक सेहत पर पड़ रहा बुरा असर'

रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यह सब उनके मानसिक स्वास्थ्य और सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि हिरासत की अवधि बढ़ने से उनकी मानसिक स्थिति और भी बिगड़ जाएगी। न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की एकल पीठ के समक्ष बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन मुंबई में भारी बारिश की वजह से हाई कोर्ट ने बुधवार की कार्यवाही स्थगित कर दी और अब इन पर गुरुवार को यानी आज सुनवाई होने की संभावना है।

रिया ने अपनी याचिका में दावा किया है कि सुशांत ड्रग्स खासतौर पर गांजे का सेवन करते थे, और वह तब से इसका सेवन कर रहे थे जब वे दोनों रिलेशनशिप में भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह उनके लिए कम मात्रा में ड्रग्स की खरीद भी करती थीं और कई बार उन्होंने इसके लिए भुगतान भी किया। लेकिन वह खुद किसी भी ड्रग्स गिरोह की सदस्य नहीं हैं। उन्होंने दावा कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स का सेवन करते थे। याचिका में कहा, 'आवेदक (रिया चक्रवर्ती) निर्दोष हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।'

रिया बोलीं- मैं विच हंट का शिकार हुई

उन्होंने याचिका में कहा कि वह 'विच-हंट' का शिकार हुई हैं क्योंकि सीबीआई और ईडी उनके खिलाफ सबूत जुटाने में असफल रही और एनसीबी को उन्हें  और उनके परिवार को फंसाने के लिए लाया गया। रिया पर एनसीबी ने कई आरोपों के लिए मामला दर्ज किया है, इसमें ड्रग्स की अवैध तस्करी का वित्तपोषण करना भी शामिल है। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह धारा आरोपी को जमानत देने पर रोक लगाती है।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27-ए के तहत गलत तरीके से फंसाया गया है। और जब उनके पास से कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया और एनसीबी सभी आरोपियों के पास से सिर्फ 59 ग्राम ड्रग्स जब्त करने में सफल रही तो जमानत पर रोक लगाने का नियम उन पर लागू नहीं होता है।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स की बिक्री, खरीद, निर्माण और अवैध तस्करी के अपराधों में छह महीने से लेकर 20 साल तक की सजा और कुछ हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। पिछले हफ्ते न्यायमूर्ति कोतवाल के सामने इसी तरह का तर्क सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के वकीलों ने दिया था। ये सभी इस मामले में सह आरोपी हैं। मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने आवास पर मृत मिले थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर