संजय दत्त ने फिल्म पानीपत से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। शेयर किए पोस्टर से जाहिर है कि फिल्म में वह अहमद शाह अब्दाली के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी अहम किरदारों में हैं और फिल्म को आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं। लगान और जोधा अकबर जैसी फिल्में देने वाले आशतोष से इस फिल्म को लेकर भी खास उम्मीदें हैं।
बता दें कि फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर अधारित है जो 14 जनवरी 1761 को शुरू हुई थी। इसे 18वीं शताब्दी की सबसे बड़ी लड़ाई बताया जाता है। इसे अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराकर जीता था।
इस लुक को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा है - अहमद शाह अब्दाली : जहां उसका साया पड़ता है, वहीं मौत चली आती है। बेशक उनके ये शब्द यही जता रहे हैं कि उनका किरदार बेहद भयंकर होने वाला है।
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी और संजय लीला भंसाली की पद्मावत के बाद बड़ी ऐतिहासिक फिल्म रहेगी। इस पर काफी समय से काम चल रहा है। तो देखते हैं कि इस फिल्म से इतिहास से कौन-कौन से पन्ने खुलकर सामने आते हैं!
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।