बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख अपने बच्चों के धर्म को लेकर बात करते दिख रहे हैं। शाहरुख का कहना है कि उनके घर पर धर्म की चर्चा नहीं होती है। जब भी उनके बच्चों को कहीं धर्म बताने की आवश्यकता लगती है तो वो उस जगह अपना रिलीजन भारतीय लिखते हैं।
दरअसल शाहरुख खान हाल ही में रियलिटी शो डांस प्लस-5 में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख खान ने बताया, 'हमने कोई हिंदू-मुसलमान की बात ही नहीं है। मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं। और मेरे जो बच्चे हैं वो हिन्दुस्तान हैं। शाहरुख खान की ये बात सुनकर हर कोई शो में उनके लिए ताली बजाता नजर आया।
शाहरुख खान ने इसी दौरान बताया, 'जब बच्चे स्कूल गए तो वहां फॉर्म भरना पड़ता है कि धर्म क्या है? तो जब मेरी बेटी छोटी थी उसने आ के पूछा भी मुझसे एकबार कि पापा हम कौन से रिलीजन के हैं? मैंने कहा हम भारतीय हैं और कोई रिलीजन नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।'
शाहरुख खान ने रियलिटी शो डांस प्लस-5 के दौरान यह साबित किया कि उनके घर में किसी तरह का धर्म थोपा नहीं जाता है। उनका परिवार साथ में सभी त्यौहारों को सेलिब्रेट करता है। अपने धर्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया, 'मैं पांच बार नमाज [प्रार्थना] पढ़ने के मामले में धार्मिक नहीं हूं लेकिन मैं इस्लामिक हूं। मैं इस्लाम के सिद्धांतों में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि यह एक अच्छा धर्म और एक अच्छा अनुशासन है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।