मुंबई. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर 23 नवंबर यानी मंगलवार को रिलीज होगा। फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं। शाहिद लगभग दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। जर्सी में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर अहम रोल में होंगे।
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी साउथ की पॉपुलर फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक क्रिकेटर की स्ट्रगल को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है। स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी भी चली जाती है। उसका सात साल का बेटा जर्सी की फरमाइश करता है। रुपए का इंतजाम करने और जर्सी खरीदने के लिए वह दोबारा मैदान में उतरता है। इस बार सफलता उसके कदम चूमती है।
रमन लांबा के जीवन पर आधारित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्सी फिल्म भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा के जीवन पर आधारित है। रमन लांबा ने भारत के लिए चार टेस्ट और 32 वन डे खेले थे। साल 1998 में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में फिल्डिंग के दौरान उनके सिर पर चोट लग गई थी। शुरुआत में चोट गंभीर नहीं थी लेकिन, इंटरनल ब्लीडिंग के कारण जल्द ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
31 दिसबंर 2021 को होगी रिलीज
जर्सी फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। जर्सी फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर होंगी। मृणाल और शाहिद पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमने 2 साल तक इस इमोशन को आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है। ये कहानी, टीम, किरदार बेहद खास है। मेरे पास आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।