मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर कोरोना वारियर्स की मदद के लिए आगे आ गई हैं। सोनाक्षी सिन्हा स्वास्थ कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) जुटाने के लिए अभियान चला रही हैं। सोनाक्षी मदद करने वालों का निजी तौर पर मैसेज देकर शुक्रिया अदा करेंगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'हमारे डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की जिंदगी की रक्षा करने से बेहतर और कुछ है।"
सोनाक्षी आगे कहती हैं- 'बदकिस्मती से, अस्पतालों को पीपीई किटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उनकी जिंदगी खतरे में पड़ रही है। इस अभियान के माध्यम से मैं अपने सभी फैंस से आगे आने और पीपीई किटों को दान देने की अपील कर रही हूं।'
सीधे पहुंचाया जाएगा अस्पताल
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि- 'इन पीपीई किट को सीधे अस्पताल पहुंचाया जाएगा, जहां इनकी जरूरत है। यह समय की जरूरत है और मैं उम्मीद करती हूं कि हम साथ में मिलकर इस जंग का मुकाबला करेंगे।'
सोनाक्षी कहती हैं- 'जो भी शख्स 25 से 100 के बीच किट का योगदान करेंगे वह उन्हें सोशल मीडिया पर निजी तौर पर मैसेज कर उनका शुक्रिया अदा करेंगी। 100 से 200 किट देने वालों को सोनाक्षी एक स्पेशल वीडियो मैसेज देंगी।'
इन लोगों को करेंगी वीडियो कॉल
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि- ' जो कोई भी 200 से अधिक पीपीई किट देंगे, उनसे सोनाक्षी वीडियो कॉल पर बात करेंगी।' सोनाक्षी सिन्हा ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा कि अपनी डोनेशन के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देना और नहीं देना पर्सनल चॉइस है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा अब अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस साल स्वतत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इससे पहले वह फिल्म दबंग 3 में नजर आई थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।