बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार कोरोना वायरस महामारी में आमजन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब नई रिपोर्ट सामने आई है कि रमजान में सोनू सूद फिर से जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। खबर है कि सोनू रमजान में 25,000 प्रवासी श्रमिकों को भोजन देंगे।
दरअसल सोनू सूद को जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के भिवाडी में कर्नाटक, बिहार, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक काफी परेशान हैं। इसी जानकारी के बाद से रमजान में रोजा रखने वालों के लिए सोनू सूद ने खाना बनाकर बांटने की व्यवस्था करेंगे।
सोनू सूद कहा कहना है कि रमजान के महीने में श्रमिकों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इस कठिन परिस्थिति में हम किसी को एकसाथ खड़ा होना है ताकि कोई भूखा ना रहे। सोनू के पास अब 1.5 लाख मील उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।