सुशांत सिंह राजपूत ने इस दोस्त से किया था सुसाइड का जिक्र, कहा- 'अगर हम बालकनी से कूद जाएं'

Sushant Singh Rajput Passes Away: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी करीबी दोस्त वीजे आएशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है। आएशा ने बताया कि सुशांत ने उनसे सुसाइड का जिक्र किया था।

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput 
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत से इंडस्ट्री में उनके करीबी सदमे में हैं।
  • सुशांत की खास दोस्त आएशा ने बताया कि वह उनसे सुसाइड के बारे में चर्चा कर चुके थे।
  • सुशांत ने बालकनी से कूद जाने की बात कही थी।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत के बाद उनके करीबी दोस्त साथ बिताए वक्त को याद कर रहे हैं। उनके करीबियों को अभी यकीन नहीं हो रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।  उनकी दोस्त वीजे आएशा कपूर अदलखा ने बताया कि सुशांत से जब पहली बार मिली थी तो उन्होंने सुसाइड के बारे में बात की थी।

आएशा ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- 'जब मैं पहली बार सुशांत से उनके बांद्रा स्थित घर में मिली थीं तो हमने सुसाइड के बारे में बात की थी। मुझे याद है हम बालकनी से नीचे देख रहे थे, जो काफी मंजिल ऊपर थी।' 

आएशा लिखती हैं- उसने मुझसे पूछा कैसा लगेगा कि अगर हम कूद जाए। इसके जरिए उसने बताया कि जिंदगी कितनी जरूरी है। वह एक बेहतरीन संवाद था। हम काफी हंसे, हमने ड्रिंक की और मैं अपने दोस्त के साथ घर वापस लौट आईं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
The very FIRST time I met him was at his Bandra house and we spoke about suicide. I remember us looking down from his balcony which was quite a few stories up and he asked what it would feel like if we jumped. It catapulted us into a conversation about the value of life, the need for thrill, the purpose of existence- stuff I've loved since I was a teenager. It was an enthralling conversation, we laughed, we drank and I went back home with my friends. ⁣ ⁣ After that night, everytime we would hang out, we would find ourselves cornering away from the crowd and delving deep into an existential conversation. There would be some spiritual question or dilemma plagueing him that would get my gears going. He was a refreshing beat amongst my friends in/of the industry and I found our heated arguments and chats characteristic of the curious mind that he had. Of course, we would make fun of each other's appetite for mental masturbation. We'd laugh about our midnight epiphanies and then go our separate ways till we bumped into each other again. ⁣ ⁣ I won't say we were close. But I do feel very confused today. He came across as a self-aware, thoughtful person. He was inquisitive, full of questions but not in a reclusive, dejected way. He was different from all the other jaded famous people I met because he had all this energy and optimism. Never flashy, very respectful. And fun. I recall seeing a #bucketlist he had put out on his feed & thinking it was ambitious to say the least but also very philanthropic, interesting. This picture is from when I dressed up as #ZiggyStardust for my dear friend @aditiyasinghart's birthday and Sushant was one of the few people to recognise my #cosplay & jump into a #DavidBowie rant. He had good taste, I thought he was cool. ⁣ ⁣ I just cannot wrap my head around what's happened. I don't know the words he used in his head. I wish he had a bouncing board to stop him in his tracks. It just goes to show that the strongest, woke-est, most stable individuals can be at-risk mentally. The calmest minds can snap and NOBODY is an island. @sushantsinghrajput was not an island. Some timely help could've prevented this. Ask yourself, do you need to talk?⁣ ⁣ A post shared by Ayesha Kapoor Adlakha (@ayeshaadlakha) on

टाल सकते थे ये हादसा
आएशा ने अपने नोट के आखिरी में लिखा- 'मुझे अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि ये हुआ क्या है। मुझे नहीं पता कि उसन तब ऐसा क्यों कहा था। ये दिखाता है कि मजबूत और एक स्थिर शख्स मानसिक तौर पर कितना परेशान है।' 

बकौल आएशा- 'शांत दिमाग एक चुटकी बजाता है और कोई भी नहीं रहता है। सुशांत सिंह राजपूत भी नहीं है। वक्त पर अगर मदद मिलती तो हम इसे टाल सकते थे। खुद से पूछें, क्या आपको किसी से बात करनी है?'  

हरे रंग के कपड़े को बनाया फंदा
सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में हरे रंग के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया था। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के इस फ्लैट में उनके साथ दो असिस्टेंट और दो नौकर रहते थे। 

 


सुशांत सिंह राजपूत की बहन नीतू सिंह अस्पताल पहुंच गईं हैं। सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के भाभा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। सुशांत का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनके गांव से दो रिश्तेदार मुंबई आएंगे। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर