बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत से फिल्म जगत और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत ने महज 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए।
टेलीविजन के बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने साल 2013 में 'काइ पो चे' फिल्म से बॉलावीडु में कदम रखा था। हालांकि, उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ रही। धोनी के किरदार को निभाने के बाद सुशांत पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करना चाहते थे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के करीबी एक सूत्र ने बताया, 'सुशांत और भी बायोपिक्स में काम करना चाहते थे। कुछ साल पहले वह रेसलर द ग्रेट खली के जीवन पर एक बायोपिक की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन बात नहीं बना पाई। इसके बाद वह सौरव गांगुली की जीवन पर फिल्म बनाने के ख्वाहिशमंद थे। वह सौरव के किराद को स्क्रीन पर निभाने के लिए बहुत उत्साहित थे। सुशांत को सौरव बहुत पसंद थे।'
सूत्र ने आगे बताया, 'सौरव से मिलने के बाद सुशांत ने अपनी टीम को पूर्व भारतीय कप्तान के साथ बातचीत शुरू करने के लिए भी कहा था। यह तकरीबन दो साल पहले की बात है। हालांकि, गांगुली अपने ऊफर फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक नहीं थे। उन्होंने अपनी बायोपिक के प्रस्ताव को बड़ी ही विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था। सुशांत इससे थोड़ा चिंतित थे। सुशांत ने सौरव से कहा कि जब भी आप बायोपिक के अधिकार देने में सहज महसूस करते तो जरूर जानकारी दें। सौवर ने मुस्कुराकर इसपर सहमति व्यक्त की थी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।