मुंबई. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के मामले में 23 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में हैं। राज कुंद्रा आज भले ही विवादों में हैं लेकिन, एक वक्त वह बम धमाके में बाल-बाल बचे थे। इसका खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने किया था।
साल 2019 में ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 250 लोगों की जान गई थी और 500 लोग घायल हुए थे। शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस धमाके में राज कुंद्रा भी बाल-बाल बचे थे। शिल्पा ने एक इवेंट में कहा था, 'मेरे लिए सबसे डरावनी बात यह थी कि जिस दिन ये बम धमाका हुआ तब राज और उनके दोस्त उस होटल में थे। भगवान की कृपा थी कि उन्हें कुछ भी नहीं हुआ।'
जांच से हुए ये खुलासे
मुंबई पुलिस से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा पोर्न कंटेंट के कारोबार को बॉलीवुड के बराबर खड़ा करना चाहते थे। दो साल पहले जब वह इस कारोबार में उतरे तो उनकी रोजाना की कमाई दो से तीन लाख रुपए हुआ करती थी। बाद में उनकी यह कमाई बढ़कर प्रतिदिन आठ से 10 लाख रुपए हो गई थी। यही नहीं, मुश्किल समय के लिए बैकअप प्लान भी था। बैकअप के रूप में उनके पास दो से तीन ऐप मौजूद थे।
इस ऐप के जरिए फैला था कारोबार
पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा अपने 'हॉटशॉट्स' ऐप के जरिए लोगों को पोर्न वीडियो दिखाते थे। राज ने साल 2019 में 'हॉटशॉट्स' ब्रिटेन की कंपनी केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था।
राज कुंद्रा का मामला सामने आने के बाद 'हॉटशॉट्स' ऐप को मोबाइल प्लेटफॉर्म और गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। हॉटशॉट्स कंपनी के मालिक उनके बहनोई प्रदीप बख्शी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।