वाजिद खान के परिवार का खुलासा- बिना बताए भाभी लुबाना ने दी किडनी, पैसे लेकर भाग गए थे लोग

वाजिद खान की मृत्यु के लगभग एक साल बाद उनके परिवार वालों ने बड़ा खुलासा किया है। वाजिद के घरवालों ने बताया कि दो साल पहले उनकी भाभी लुबाना ने बिना बताए किडनी डोनेट की थी।

Wajid Khan
Wajid Khan 
मुख्य बातें
  • इंडियन म्यूजिक लीग के एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी गई।
  • वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी।
  • दो साल पहले उनकी भाभी लुबाना ने बिना बताए किडनी डोनेट की थी।

मुंबई. सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन म्यूजिक लीग के एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें उनके भाई साजिद खान, भाभी लुबना और मां शामिल हुए थे। इस दौरान वाजिद की मां ने एक बड़ा खुलासा किया है।   

वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी। 2019 में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। ऐसे में किडनी साजिद की पत्नी यानी वाजिद की भाभी और मेरी बहू लुबना ने डोनेट की थी।

दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी के मुताबिक 'डायबिटीज के कारण वह अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दान नहीं दे सकती थी। ऐसे में धीरे-धीरे ये आस टूटती नजर आ रही थी।'

Wajid Khan of Bollywood composer duo Sajid-Wajid dies due to COVID-19 | People News | Zee News

रिश्तेदार नहीं आए आगे
वाजिद खान की मम्मी के मुताबिक इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर कोई भी किडनी दान करने के लिए नहीं आया। 
इसी दौरान साजिद लुबना ने चुपके से सारे टेस्ट करवाए और किडनी डोनेट की। 

म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी बहू की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'आजकल तो अपने मां-बाप भी बच्चे को किडनी नहीं देते, लेकिन लुबना ने एक बार भी नहीं सोचा और किडनी दान दे दी।’

Wajid Khan death news: Wajid Khan laid to rest in private funeral after he succumbed to coronavirus at 42 - The Economic Times

बिना पूछे करवाएं सारे टेस्ट 
वाजिद खान की मम्मी की बात सुनकर उनकी भाभी लुबना ने कहा, 'मुझे जब पता चला कि परिवार के अलावा भी लोग किडनी दान कर सकते हैं, तो मैंने किसी से नहीं पूछा और जाकर सभी टेस्ट करवा लिए।' 

लुबाना के मुताबिक, 'सभी जांच की रिपोर्ट आने के बाद मैंने वाजिद से कहा कि अगर मेरी किडनी मेल खाती है तो मैं ट्रांसप्लांट कर दूंगी। यह सुनकर मेरे पति साजिद काफी परेशान थे, लेकिन फिर मैंने उनसे कहा कि यह मेरा फैसला है। तब साजिद मेरी बाद मान गए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sajid Wajid (@thesajidwajid)

पैसे लेकर भाग गए लोग
साजिद ने बताया, ‘वाजिद पिछले दो साल से बीमार थे 2 साल से बीमार था। हमारे पास पैसा और बेहतरीन डॉक्टर्स थे, लेकिन किडनी की व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान लोगों ने हमसे अपनी किडनी दान करने की बात कहकर पैसे लिए और भाग गए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sajid Wajid (@thesajidwajid)

वाजिद के मुताबिक, 'हमारे परिवार के किसी भी सदस्य ने मदद नहीं की। लुबना के किडनी डोनेट करने के निर्णय से मैं और मेरे बच्चे चिंता में थे, लेकिन जो भी उसने किया उससे हमें गर्व होता है।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर